नई दिल्ली : बीते दिन कोरोना के 2790 मामले आने के बाद राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 3583 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता कर इस संबंध में बताया कि दिल्ली में कोरोना की यह चौथी लहर है, जिसके लिए दिल्ली सरकार पूरी तरह तैयार है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा समय में दिल्ली में लॉकडाउन की कोई प्लानिंग नहीं है और भविष्य में अगर ऐसी कोई प्लानिंग होती है, तो लोगों से पूछ कर ही ऐसा कोई कदम उठाया जाएगा.
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि राजधानी दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर है, जिसमें मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. हालांकि उन्होंने इसके लिए लोगों न घबराने की सलाह दी. मुख्यमंत्री ने बताया कि मौजूदा समय में सरकार ने तमाम आला अधिकारियों के साथ बैठक कर इस संबंध में पूरी प्लानिंग कर ली है और किस समय पर क्या किया जाना है इसका पूरा खाका तैयार कर लिया गया है.
उन्होंने कहा कि हमारे सामने तीन काम हैं, जिसमें पहले है कोरोना को फैलने से रोकना. इसके लिए टेस्टिंग, ट्रेसिंग और आइसोलेशन पर ध्यान दिया जा रहा है. कंटेन्मेंट जोन बनाने के लिए अधिकारी फैसला लेंगे, लेकिन इसमें जन समर्थन की जरूरत है. उन्होंने कहा कि दूसरी चीज यहां हॉस्पिटल मैनेजमेंट है. इसके लिए सरकार ने पूरी तैयारी की है. वहीं तीसरा वैक्सीनेशन है, जिसे केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार ही किया जा रहा है. हालांकि इसे युद्धस्तर पर करने की जरूरत है.
केजरीवाल ने बताया कि बीते दिन दिल्ली में 71,000 लोगों का टीकाकरण किया गया है. दिल्ली की कैपेसिटी इससे कहीं ज़्यादा है, लेकिन दिक़्कत ये आ रही है कि केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के हिसाब से सिर्फ हॉस्पिटल या हेल्थकेयर फैसिलिटी में ही टीकाकरण किया जा सकता है. हालांकि मौजूदा समय की स्थिति को देखते हुए मास लेवल पर वैक्सीनेशन की इजाजत चाहिए.
पढ़ें - भारत भ्रमण करने निकले आंध्र प्रदेश के आदिवासी बच्चे, सीएम योगी ने की मुलाकात
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा समय में 45 साल के ऊपर के लोगों का कैप हटा देना चाहिए और सभी लोगों को युद्ध स्तर पर vaccinate करने की इजाज़त देनी चाहिए. उन्होंने अपील की कि दिल्ली के लोग मास्क लगाकर रहे या सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करें.