ETV Bharat / bharat

मंच पर पहुंचते ही एक्शन में शिवराज, निवाड़ी कलेक्टर हटाए गए और तहसीलदार निलंबित - Garhkundar Festival MP

CM Shivraj Action निवाड़ी जिले के गढ़कुंडार महोत्सव में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिकायतें मिलने पर कलेक्टर तरुण भटनागर को जिले से हटा दिया है. साथ ही ओरक्षा तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. दोनों के ही खिलाफ उन्हें शिकायतें मिली थी. दोनों अफसरों को हटाने की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री ने महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की. साथ ही उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया.

MP CM action on Collector and Tehsildar
एक्शन में शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 8:26 PM IST

  • निवाड़ी जिला मुझे प्राणों से प्यारा है। यहां के कलेक्टर को लेकर मुझे कई गंभीर शिकायतें जनता से प्राप्त हुई हैं। इसलिए मैं तत्काल प्रभाव से निवाड़ी जिले के कलेक्टर को हटाता हूं। साथ ही जमीनों के नामांतरण में अनियमितता को लेकर तहसीलदार को भी तत्काल प्रभाव से हटाया जाता है: CM pic.twitter.com/G6mbeKkFnc

    — Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भोपाल। निवाड़ी जिले के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) ने कलेक्टर और तहसीलदार पर कार्रवाई की है. सरकारी जमीन की खरीद बिक्री और दूसरी गड़बड़ी मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने निवाड़ी कलेक्टर तरूण भटनागर को जिले के कलेक्टर के पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया जबकि ओरछा तहसीलदार संदीप शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. मुख्यमंत्री निवाड़ी जिले के गढ़कुंडार महोत्सव में शामिल होने पहुंचे थे.

मंच से निलंबन: गढ़कुंडर महोत्सव में कार्यकम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराज खेरसिंह खंगार की जयंती पर समाज के सरकारी कर्मचारियों को ऐक्छिक अवकाश दिया जाएगा. सीएम ने कहा कि मैं जब यहां आया, तो मुझे कुछ शिकायतें मिली हैं. महाराजा खेरसिंह खंगार भी अपनी जनता की बेहतर सेवा करते थे.

जो गड़बड करेगा उस पर होगी कार्रवाई: सीएम ने कहा कि, लोकतंत्र में हम अपनी जनता के सेवक हैं. मैंने निवाड़ी को जिला बनाया. यह जिला में प्राणों से प्यारा है. मैं किसी का अपमान नहीं करता हूं, लेकिन जो गड़बड करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. निवाड़ी जिले के कलेक्टर को तत्काल प्रभाव से हटाया जाता है. सीएम ने कहा कि एक तहसीलदार भी हैं, जिसकी खबर भी मेरे पास आती है. उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है.

नायब तहसीलदार पर रिश्वत लेने का आरोप, कलेक्टर ने पटवारी को किया निलंबित

जांच के आदेश जारी: बताया जा रहा है कि जिले में PM आवास के मामलों में हितग्राहियों से पैसे मांगे जा रहे थे. पैसे मांगने के आरोप तहसीलदार पर लगे. इसकी शिकायतें कलेक्टर तक पहुंची, लेकिन इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई. CM ने मंच से कलेक्टर और तहसीलदार को हटाने के साथ ही पूरे मामले की जांच करने के कमिश्नर को निर्देश दिए हैं.

  • निवाड़ी जिला मुझे प्राणों से प्यारा है। यहां के कलेक्टर को लेकर मुझे कई गंभीर शिकायतें जनता से प्राप्त हुई हैं। इसलिए मैं तत्काल प्रभाव से निवाड़ी जिले के कलेक्टर को हटाता हूं। साथ ही जमीनों के नामांतरण में अनियमितता को लेकर तहसीलदार को भी तत्काल प्रभाव से हटाया जाता है: CM pic.twitter.com/G6mbeKkFnc

    — Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भोपाल। निवाड़ी जिले के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) ने कलेक्टर और तहसीलदार पर कार्रवाई की है. सरकारी जमीन की खरीद बिक्री और दूसरी गड़बड़ी मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने निवाड़ी कलेक्टर तरूण भटनागर को जिले के कलेक्टर के पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया जबकि ओरछा तहसीलदार संदीप शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. मुख्यमंत्री निवाड़ी जिले के गढ़कुंडार महोत्सव में शामिल होने पहुंचे थे.

मंच से निलंबन: गढ़कुंडर महोत्सव में कार्यकम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराज खेरसिंह खंगार की जयंती पर समाज के सरकारी कर्मचारियों को ऐक्छिक अवकाश दिया जाएगा. सीएम ने कहा कि मैं जब यहां आया, तो मुझे कुछ शिकायतें मिली हैं. महाराजा खेरसिंह खंगार भी अपनी जनता की बेहतर सेवा करते थे.

जो गड़बड करेगा उस पर होगी कार्रवाई: सीएम ने कहा कि, लोकतंत्र में हम अपनी जनता के सेवक हैं. मैंने निवाड़ी को जिला बनाया. यह जिला में प्राणों से प्यारा है. मैं किसी का अपमान नहीं करता हूं, लेकिन जो गड़बड करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. निवाड़ी जिले के कलेक्टर को तत्काल प्रभाव से हटाया जाता है. सीएम ने कहा कि एक तहसीलदार भी हैं, जिसकी खबर भी मेरे पास आती है. उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है.

नायब तहसीलदार पर रिश्वत लेने का आरोप, कलेक्टर ने पटवारी को किया निलंबित

जांच के आदेश जारी: बताया जा रहा है कि जिले में PM आवास के मामलों में हितग्राहियों से पैसे मांगे जा रहे थे. पैसे मांगने के आरोप तहसीलदार पर लगे. इसकी शिकायतें कलेक्टर तक पहुंची, लेकिन इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई. CM ने मंच से कलेक्टर और तहसीलदार को हटाने के साथ ही पूरे मामले की जांच करने के कमिश्नर को निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.