ETV Bharat / bharat

Nitish Kumar Delhi Visit : आज होगी अरविंद केजरीवाल और CM नीतीश की मुलाकात, कई अन्य विपक्षी नेताओं से भी मिलेंगे बिहार के सीएम - बिहार न्यूज

बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं, जहां आज वो दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे. इंडिया गठबंधन के तीसरे दौर की मुंबई में होने वाली बैठक से पहले इसे विपक्षी नेताओं के बीच समन्वय बनाए रखने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार
author img

By

Published : Aug 17, 2023, 8:09 AM IST

पटनाः बिहार के सीएम नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश में एक बड़े विपक्षी खेमे को तैयार करने में जुटे हैं, जो केंद्र की वर्तमान सत्ता का मुकाबला कर सके. इसी कोशिश के तहत आज वो दिल्ली में कई विपक्षी नेताओं से एक बार फिर मुलाकात करने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं. नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल की होने वाली इस मुलाकात को लेकर बिहार में सियासत गरमाई हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी नेताओं के निशाने पर हैं.

ये भी पढ़ेंः 'Nitish Kumar विपक्ष की आवाज हैं, किसी पद के उम्मीदवार नहीं'- CM के दिल्ली दौरे पर प्रवक्ता नीरज का बयान

मुंबई में होगी इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक: दरअसल विपक्षी दलों के बने नए इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक 31 अगस्त से 1 सितंबर तक मुंबई में होने वाली है. इससे पहले सहयोगी पार्टियों के नेताओं के बीच बातचीत और मुलाकात का दौर शुरू हो गया है, ताकि मीटिंग से पहले एक आपसी सहमती और समन्वय बन सके. ताकि बैठक के दौरान कोई आपसी मतभेद ना रहे. इससे पहले राहुल गांधी ने भी लालू प्रसाद यादव से उनकी बेटी मीसा भारती के आवास पर 4 अगस्त को मुलाकात की थी. अब नीतीश कुमार की होने वाली उस मुलाकात पर सबकी नजरें हैं.

तीसरी बैठक से पहले अहम है ये मीटिंगः आपको बता दें कि तीसरी बैठक से पहले दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच होने वाली ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है. चर्चा है कि इंडिया गठबंधन की इस मीटिंग में नीतीश कुमार को संयोजक के तौर पर नामित किया जाएगा. हालांकि जेडीयू के नेताओं और खुद सीएम नीतीश का साफ कहना है कि वो पद की चाहत नहीं रखते हैं, उनका लक्षय सिर्फ विपक्ष को एकजुट और मजबूत करना है. लेकिन गठबंधन की बैंगलूरू में हुई दूसरी बैठक में संयोजक का नाम घोषित नहीं होने से नीतीश की नाराजगी भी सामने आई थी, हालांकि बाद में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इसका खंडन किया था. अब मुंबई में होने वाली तीसरी बैठक में सब कुछ सही रहा तो नीतीश के नाम की घोषणा संयोजक के तौर पर हो सकती है, ऐसी संभावना है.

पटनाः बिहार के सीएम नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश में एक बड़े विपक्षी खेमे को तैयार करने में जुटे हैं, जो केंद्र की वर्तमान सत्ता का मुकाबला कर सके. इसी कोशिश के तहत आज वो दिल्ली में कई विपक्षी नेताओं से एक बार फिर मुलाकात करने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं. नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल की होने वाली इस मुलाकात को लेकर बिहार में सियासत गरमाई हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी नेताओं के निशाने पर हैं.

ये भी पढ़ेंः 'Nitish Kumar विपक्ष की आवाज हैं, किसी पद के उम्मीदवार नहीं'- CM के दिल्ली दौरे पर प्रवक्ता नीरज का बयान

मुंबई में होगी इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक: दरअसल विपक्षी दलों के बने नए इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक 31 अगस्त से 1 सितंबर तक मुंबई में होने वाली है. इससे पहले सहयोगी पार्टियों के नेताओं के बीच बातचीत और मुलाकात का दौर शुरू हो गया है, ताकि मीटिंग से पहले एक आपसी सहमती और समन्वय बन सके. ताकि बैठक के दौरान कोई आपसी मतभेद ना रहे. इससे पहले राहुल गांधी ने भी लालू प्रसाद यादव से उनकी बेटी मीसा भारती के आवास पर 4 अगस्त को मुलाकात की थी. अब नीतीश कुमार की होने वाली उस मुलाकात पर सबकी नजरें हैं.

तीसरी बैठक से पहले अहम है ये मीटिंगः आपको बता दें कि तीसरी बैठक से पहले दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच होने वाली ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है. चर्चा है कि इंडिया गठबंधन की इस मीटिंग में नीतीश कुमार को संयोजक के तौर पर नामित किया जाएगा. हालांकि जेडीयू के नेताओं और खुद सीएम नीतीश का साफ कहना है कि वो पद की चाहत नहीं रखते हैं, उनका लक्षय सिर्फ विपक्ष को एकजुट और मजबूत करना है. लेकिन गठबंधन की बैंगलूरू में हुई दूसरी बैठक में संयोजक का नाम घोषित नहीं होने से नीतीश की नाराजगी भी सामने आई थी, हालांकि बाद में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इसका खंडन किया था. अब मुंबई में होने वाली तीसरी बैठक में सब कुछ सही रहा तो नीतीश के नाम की घोषणा संयोजक के तौर पर हो सकती है, ऐसी संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.