ETV Bharat / bharat

Omicron : मास्क के कम उपयोग पर नीति आयोग की चेतावनी, मास्क व टीके दोनों महत्वपूर्ण - NITI Aayog Director General Balram Bhargava statement

नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ वीके पॉल (Dr VK Paul Health Member of NITI Aayog) ने ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों पर चेतावनी देते हुए कहा कि मास्क का उपयोग कम (less use of masks) हो रहा है. हमें यह याद रखना होगा कि टीके और मास्क दोनों ही महत्वपूर्ण हैं. हमें वैश्विक स्थिति से सीखना चाहिए.

Dr VK Paul Health Member of NITI Aayog
नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ वीके पॉल
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 5:34 PM IST

नई दिल्ली : नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ वीके पॉल (Dr VK Paul Health Member of NITI Aayog) ने मास्क व टीकों के महत्व को दर्शाते हुए कहा कि यह दोनों बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि ओमीक्रोन पर फोकस के साथ भारत में वैश्विक परिदृश्य और कोविड परिदृश्य पर नजर रखने के लिए नियमित बैठकें आयोजित की जा रही हैं.

नीति आयोग के महानिदेशक बलराम भार्गव (NITI Aayog Director General Balram Bhargava) ने कहा कि हमें दहशत नहीं फैलानी चाहिए. 5% से अधिक सकारात्मकता होने पर जिला स्तरीय प्रतिबंध लागू होंगे. उन्होंने कहा कि WHO मास्क के इस्तेमाल में गिरावट को लेकर आगाह कर रहा है. ओमीक्रोन का वैश्विक परिदृश्य (Omicron's Global Scenario) परेशान कर रहा है.

यह भी पढ़ें- Omicron : 59 देशों तक पहुंचा ओमीक्रोन, नियमों का पालन बेहद जरुरी : लव अग्रवाल

वहीं डॉ वीके पॉल ने कहा कि अब हम जोखिम भरे और अस्वीकार्य स्तर पर काम कर रहे हैं. हमें यह याद रखना होगा कि टीके और मास्क दोनों ही महत्वपूर्ण हैं. कहा कि भारत में मास्क का उपयोग घट रहा है. हमें यह याद रखना होगा कि टीके और मास्क दोनों ही महत्वपूर्ण (Vaccines and masks both important) हैं.

नई दिल्ली : नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ वीके पॉल (Dr VK Paul Health Member of NITI Aayog) ने मास्क व टीकों के महत्व को दर्शाते हुए कहा कि यह दोनों बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि ओमीक्रोन पर फोकस के साथ भारत में वैश्विक परिदृश्य और कोविड परिदृश्य पर नजर रखने के लिए नियमित बैठकें आयोजित की जा रही हैं.

नीति आयोग के महानिदेशक बलराम भार्गव (NITI Aayog Director General Balram Bhargava) ने कहा कि हमें दहशत नहीं फैलानी चाहिए. 5% से अधिक सकारात्मकता होने पर जिला स्तरीय प्रतिबंध लागू होंगे. उन्होंने कहा कि WHO मास्क के इस्तेमाल में गिरावट को लेकर आगाह कर रहा है. ओमीक्रोन का वैश्विक परिदृश्य (Omicron's Global Scenario) परेशान कर रहा है.

यह भी पढ़ें- Omicron : 59 देशों तक पहुंचा ओमीक्रोन, नियमों का पालन बेहद जरुरी : लव अग्रवाल

वहीं डॉ वीके पॉल ने कहा कि अब हम जोखिम भरे और अस्वीकार्य स्तर पर काम कर रहे हैं. हमें यह याद रखना होगा कि टीके और मास्क दोनों ही महत्वपूर्ण हैं. कहा कि भारत में मास्क का उपयोग घट रहा है. हमें यह याद रखना होगा कि टीके और मास्क दोनों ही महत्वपूर्ण (Vaccines and masks both important) हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.