नई दिल्ली: दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से झांसी (वीरांगना लक्ष्मीबाई) रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली नौ ट्रेनों का संचालन इस माह रद्द रहेगा. दरअसल, झांसी रेलवे स्टेशन की प्लेटफार्म नंबर चार पर मरम्मत का कार्य चल रहा है. इस कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन रद्द किया गया है. यह जानकारी उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार की ओर से दी गई है.
दीपक कुमार के मुताबिक वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर मरम्मत कार्य के चलते बिजली और ट्रैफिक बाधित है, जिसके चलते कुल 18 संचालन रद्द किया गया है. अप और डाउन के कुल 36 ट्रेनें कैंसिल हैं. इनमें दिल्ली के निजामुद्दीन और झांसी के बीच चलने वाली नौ ट्रेनों का संचालन रद्द किया गया है.
इन ट्रेनों का संचालन रद्दः ट्रेन नंबर-12189/90 हजरत निजामुद्दीन - जबलपुर 28 सितंबर तक रद्द है. ट्रेन नंबर-12121/22 जबलपुर हजरत - निजामुद्दीन 29 सितंबर तक रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर- 12823/24 हजरत निजामुद्दीन- दुर्ग का संचालन 29 सितंबर तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन नंबर-12155/56 रानी कमलापति - हजरत निजामुद्दीन 28 सितंबर तक रद्द है. ट्रेन नंबर 12192/91 हजरत निजामुद्दीन - जबलपुर 29 सितंबर तक रद्द है. ट्रेन नंबर-22168 हजरत निजामुद्दीन- सिंगरौली 25 सितंबर तक रद्द रहेगी.
ट्रेन नंबर-12410/9 हजरत निजामुद्दीन - रायगढ़ का संचालन 30 सितंबर तक संचालन बंद रहेगा. ट्रेन नंबर-12406 हजरत निजामुद्दीन - भुसावल का संचालन एक अक्टूबर तक बंद रहेगा. ट्रेन नंबर- 22867/68 हजरत निजामुद्दीन से दुर्ग चलने वाली ट्रेन 28 सितंबर तक रद्द रहेगी. जिन ट्रेनों का संचालन रद्द किया गया है. उनमें पहले से टिकट आरक्षित करने वाले यात्रियों का टिकट कैंसिल किया जाएगा. इसके बाद रेलवे यात्रियों का पूरा पैसा वापस करेगा.
बस व अन्य ट्रेनों में करना होगा सफरः दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास सराय काले खान बस अड्डे से उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की 70 बसें चलती है, इनमें कई झांसी होते हुए अन्य जिलों के लिए जाती हैं. साथ ही यहां से प्राइवेट बसें भी चलती हैं, लेकिन यात्रियों को बस में सफर करने पर ज्यादा किराए का भुगतान करना पड़ेगा. रेलवे स्टेशन से भी कई ट्रेन है, जो झांसी से पहले वह आसपास के जिलों में जाती है. जिनमें यात्री सफर कर गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.
ये भी पढ़ें : Train Cancelled: रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी ! कोहरे को देखते हुए महीने भर तक कैंसिल रहेगी ये 48 ट्रेनें, देखें लिस्ट
ये भी पढ़ें : Delhi to Vaishno Devi: दिल्ली से वैष्णो देवी जाने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे आज से चलाने जा रहा ये ट्रेनें