ETV Bharat / bharat

Tokyo Olympics 2020 : महिला हॉकी टीम की जीत में हरियाणा का डंका, 9 खिलाड़ी थी टीम में - Tokyo Olympics 2020

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) खेलों में भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women hockey team) ने इतिहास रच दिया है. टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर पहली बार सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. बता दें कि इस टीम में 9 खिलाड़ी हरियाणा (Haryana 9 player hockey team) से हैं.

महिला हॉकी टीम
महिला हॉकी टीम
author img

By

Published : Aug 2, 2021, 10:16 PM IST

चंडीगढ़: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey Team) ने शानदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में जगह बना ली. भारत के लिए एकमात्र और निर्णायक गोल गुरजीत कौर (Gurjeet Kaur) ने 22वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किया, लेकिन भारत की जीत का श्रेय मुख्य तौर पर गोलकीपर सविता पूनिया (Savita Punia) को जाता है, जिन्होंने कुल 9 बेहतरीन बचाव किए.

दुनिया की नौवें नम्बर की भारतीय टीम ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए दुनिया की नम्बर-2 आस्ट्रेलिया को हराया और पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची. बता दें कि भारत की महिला हॉकी टीम में हरियाणा की 9 खिलाड़ियों हैं. टीम की कप्तानी भी हरियाणा की रानी रामपाल हैं. रानी रामपाल हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले की रहने वाली हैं. ये भी बता दें कि हिसार जिले से 2, कुरुक्षेत्र 3 और सोनीपत से 3 और एक खिलाड़ी सिरसा से है, जो भारत की हॉकी टीम में खेल रही हैं.

यहां देखें हरियाणा के खिलाड़ियों की लिस्ट-

रानी रामपाल (कप्तान): स्कोरिंग पावर मजबूत, लंबा अनुभव, जरूरत के समय बेहतर प्रदर्शन

सविता पूनिया (सिरसा): दुनिया की नंबर-1 गोलकीपर का खिताब मिल चुका, शूटआउट रोकने में बेहतर

मोनिका मलिक (सोनीपत): मिड फील्डर के तौर पर लंबा अनुभव, अटैकिंग खेल में माहिर

नेहा गोयल (सोनीपत): अटैकिंग व डिफेंस दोनों में बेहतर, स्ट्राइकर को बेहतर सहयोग

नवजोत कौर (कुरुक्षेत्र): बेहतर सामंजस्य, लंबे समय तक गेंद होल्ड करने में माहिर

नवनीत कौर (कुरुक्षेत्र): फॉरवर्ड हैं, स्कोरिंग पावर अच्छी, डी के भीतर बेहतर प्रदर्शन

निशा (सोनीपत): डिफेंडर हैं, जितना अच्छा डिफेंस उतना ही अग्रेसिव खेल भी

शर्मिला (हिसार): फॉरवर्ड हैं, स्पीड के साथ गेंद को आगे ले जाती हैं

उदिता (हिसार): डिफेंडर के तौर पर अग्रेसिव खेल काफी अच्छा

पढ़ें- Tokyo Olympics 2020: 3 अगस्त को इन भारतीय खिलाड़ियों से होगी देश को उम्मीद

चंडीगढ़: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey Team) ने शानदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में जगह बना ली. भारत के लिए एकमात्र और निर्णायक गोल गुरजीत कौर (Gurjeet Kaur) ने 22वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किया, लेकिन भारत की जीत का श्रेय मुख्य तौर पर गोलकीपर सविता पूनिया (Savita Punia) को जाता है, जिन्होंने कुल 9 बेहतरीन बचाव किए.

दुनिया की नौवें नम्बर की भारतीय टीम ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए दुनिया की नम्बर-2 आस्ट्रेलिया को हराया और पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची. बता दें कि भारत की महिला हॉकी टीम में हरियाणा की 9 खिलाड़ियों हैं. टीम की कप्तानी भी हरियाणा की रानी रामपाल हैं. रानी रामपाल हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले की रहने वाली हैं. ये भी बता दें कि हिसार जिले से 2, कुरुक्षेत्र 3 और सोनीपत से 3 और एक खिलाड़ी सिरसा से है, जो भारत की हॉकी टीम में खेल रही हैं.

यहां देखें हरियाणा के खिलाड़ियों की लिस्ट-

रानी रामपाल (कप्तान): स्कोरिंग पावर मजबूत, लंबा अनुभव, जरूरत के समय बेहतर प्रदर्शन

सविता पूनिया (सिरसा): दुनिया की नंबर-1 गोलकीपर का खिताब मिल चुका, शूटआउट रोकने में बेहतर

मोनिका मलिक (सोनीपत): मिड फील्डर के तौर पर लंबा अनुभव, अटैकिंग खेल में माहिर

नेहा गोयल (सोनीपत): अटैकिंग व डिफेंस दोनों में बेहतर, स्ट्राइकर को बेहतर सहयोग

नवजोत कौर (कुरुक्षेत्र): बेहतर सामंजस्य, लंबे समय तक गेंद होल्ड करने में माहिर

नवनीत कौर (कुरुक्षेत्र): फॉरवर्ड हैं, स्कोरिंग पावर अच्छी, डी के भीतर बेहतर प्रदर्शन

निशा (सोनीपत): डिफेंडर हैं, जितना अच्छा डिफेंस उतना ही अग्रेसिव खेल भी

शर्मिला (हिसार): फॉरवर्ड हैं, स्पीड के साथ गेंद को आगे ले जाती हैं

उदिता (हिसार): डिफेंडर के तौर पर अग्रेसिव खेल काफी अच्छा

पढ़ें- Tokyo Olympics 2020: 3 अगस्त को इन भारतीय खिलाड़ियों से होगी देश को उम्मीद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.