भोजपुर : बिहार के भोजपुर (Bhojpur In Bihar) जिले के दो गांवों में डायरिया से नौ बच्चों की मौत हो जाने की खबर है. गड़हनी प्रखंड के पहरपुर गांव (Paharpur Village) में छह बच्चों की जीवनलीला समाप्त हो गई, वहीं दुबौली गांव (Dubauli Village) के भी तीन बच्चों ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि गड़हनी प्रखंड में दर्जन भर से अधिक लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.
घटना के बारे में मृतकों के परिजनों और गांव वालों ने बताया कि पिछले तीन-चार दिन से गांव के बच्चे लगातार बीमार हो रहे थे. इसके बाद उनका इलाज कराया जाने लगा, जहां उनकी मौतें होने लगी. बताया जाता है कि अधिकांश मौतें गांव के महादलित टोला में हुई हैं.
"गांव के बच्चे सहित दर्जनों लोग अब भी बीमार हैं. बीमारी का शिकार हुए लोगों का इलाज भी ग्रामीण डॉक्टरों के भरोसे ही है. बच्चों की बीमार होने की खबर के बाद गड़हनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर आए तो सही, लेकिन इलाज के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की. एक व्यक्ति को उन्होंने ओआरएस, पैरासिटामॉल सहित सलाइन वाटर की कुछ बोतलें दे दी और फिर चले गए. धीरे-धीरे इसका खतरा और बढ़ता ही जा रहा है."- ग्रामीण
"गांव में कैंप लगाकर लोगों की मदद हम अपने स्तर से कर रहे हैं. नीतीश सरकार बच्चों की जान ले रही है. इतनी मौतें हो जाने के बाद भी सरकार का एक भी प्रतिनिधि गांव में नहीं पहुंचा है, और न ही स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को इसकी सूचना है. यहां तक कि फोन पर भी किसी ने जानकारी नहीं ली है. भाकपा-माले कार्यकर्ता लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं."- मनोज मंजिल, अगिआंव विधायक
"गांवों में डायरिया से बच्चों की मौत होने की सूचना मिली है. स्वास्थ्य केन्द्र से रिपोर्ट मांगी गई है. स्वास्थ्य प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है. गांव में एंबुलेंस की व्यवस्था कराई गई है, ताकि तबीयत ज्यादा खराब होने की स्थिति में बीमार को जल्दी से सदर अस्पताल लाया जा सके. हम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं."- एलपी झा, सिविल सर्जन
वहीं तीन-चार दिनों के भीतर नौ बच्चों की मौत की खबर के बाद ईटीवी भारत की टीम ने गांव का जायजा लिया तो स्थिति चौंकाने वाली मिली. इतना सब हो जाने के बाद भी गांव में पेड़ के नीचे बीमार बच्चों का इलाज किया जा रहा है. स्थिति ये हो गई है, कि पेड़ से सलाइन वाटर की बोतलें टांगकर बच्चों का इलाज किया जा रहा है. ग्रामीण दहशत में हैं.
पढ़ेंः महाराष्ट्र के नंदुरबार में दर्दनाक सड़क हादसा, आठ लोगों की मौत