मल्लापुरम : नीलंबुर के विधायक पीवी अनवर विदेश दौरे से लौट आए हैं. अफ्रीका से लौटे विधायक अनवर का पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. बता दें कि वह पिछले कुछ महीनों से डायमंड माइनिंग व्यवसाय के सिलसिले में पश्चिम अफ्रीका के सिएरा लियोन में रह रहे थे.
केरल में चुनावों की घोषणा के बाद भी कुछ दिनों तक विधायक अनवर की अनुपस्थिति को लेकर कई अटकलें लगाईं गईं. इसमें उनके अफ्रीका में जेल भेजे जाने की भी बात सामने आई, लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं थी. इसी बीच अनवर ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट के माध्यम से स्पष्ट किया कि वह व्यापार के सिलसिले में अफ्रीकी में हैं और केरल में चुनाव लड़ने के लिए वह जल्द भारत वापस लौटेंगे.
उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा था कि अफ्रीका में 20 हजार करोड़ की लागत से एक संयुक्त डायमंड माइनिंग व्यवसाय शुरू किया है. इस व्यवसाय के माध्यम से वह 25 हजार लोगों को व्यवसाय देंगे.
अनवर ने बाद में एक पोस्ट के जरिए अफ्रीका में अपनी वित्तीय स्थिति और व्यापारिक योजनाओं के बारे में बताया था. उन्होंने यह भी कहा था कि उनके पास इस परियोजना में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
गौरतलब है कि चुनाव की घोषणा होने पर वह अपने निर्वाचन क्षेत्र से अनुपस्थित थे. इसके बाद कांग्रेस ने पुलिस के पास एक विधायक की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. विधायक का क्षेत्र में न रहना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ था.
पढ़ें- ममता बनर्जी को अस्पताल से मिली छुट्टी, तबीयत में हो रहा सुधार
अनवर 2016 के चुनावों में सीपीआई (एम) में नीलंबुर से चुने गए थे, इसी निर्वाचन क्षेत्र से फिर से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि केरल में आगामी 6 अप्रैल को मतदान कराए जाने हैं. सत्तारूढ़ माकपा ने बुधवार को विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की थी.