नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद संबंधित मामलों की त्वरित जांच एवं अभियोजन के लिए तथा केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित करने के मकसद से जम्मू-कश्मीर पुलिस के तहत राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) का गठन किया गया है.
इसे लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'ईटीवी भारत' से कहा, 'ये सकारात्मक पहल के साथ बहुत ही स्वागत योग्य निर्णय है. इस तरह की राज्य जांच एजेंसी के गठन के साथ आतंकवाद और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों से संबंधित मामलों को जल्द ही हल किया जा सकता है.
एनआईए मदद को तैयार
एक अधिसूचना में जम्मू-कश्मीर सरकार ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस के तहत राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) का गठन किया है. राज्य जांच एजेंसी एनआईए और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय के लिए नोडल एजेंसी होगी. आतंकवाद विरोधी संगठन के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में एसआईए अब से आतंकवाद से संबंधित मामलों को उठा सकती है और जहां भी उन्हें जरूरत होगी वे हमसे (एनआईए) मदद ले सकते हैं.'
अधिकारी ने कहा कि सभी राज्यों को ऐसा करना चाहिए. अधिकारी ने कहा, 'मुंबई में आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) की तरह, सभी राज्य सरकारें विशेष रूप से पूर्वोत्तर और नक्सल प्रभावित राज्यों में उग्रवाद प्रभावित राज्यों में त्वरित कार्रवाई के लिए ऐसी एजेंसी या दस्ते की स्थापना के बारे में सोच सकती हैं.' एनआईए असम, मणिपुर, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर और अन्य जगहों पर आतंकवाद और नक्सल से जुड़े कई मामलों की जांच कर रही है.
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के कुछ दिनों बाद एसआईए के गठन की घोषणा की है. केंद्रीय खुफिया एजेंसी के अधिकारी ने कहा कि एसआईए का गठन निश्चित रूप से आतंकी संगठनों और उनके जमीनी कार्यकर्ताओं को बड़ा झटका दे सकता है.
पढ़ें- आतंकवाद संबंधित मामलों की त्वरित जांच के लिए जम्मू-कश्मीर में जांच एजेंसी गठित