नई दिल्ली : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर 2,988 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद होने के मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है. एनआईए से जुड़े अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
बता दें कि गत सितंबर में गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह के पास जब्त की गई 21,000 करोड़ रुपये के हेरोइन मामले की जांच के बीच चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं. एक तरफ ऐसी चर्चा है कि हेरोइन की तस्करी नहीं हुई है, बल्कि यह एक सुनियोजित रैकेट का हिस्सा प्रतीत होता है. सूत्रों ने बताया कि मामले की जांच कर रही डीआरआई टीम आगे की जांच के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कार्रवाई करेगी.
यह भी पढ़ें- गुजरात के बंदरगाह पर ₹21,000 करोड़ की हेरोइन जब्त, जांच में चौंकाने वाले खुलासे
अफगानिस्तान से लगभग 21 हजार करोड़ रुपये की ड्रग्स तस्करी के रैकेट के पर्दाफाश के बाद देश की तमाम एजेंसियां इसके तह तक पहुंचने में जुट गई हैं. डीआरआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मनी लॉन्ड्रिंग के तहत ड्रग तस्करों पर कार्रवाई की तैयारी में जुट गया है.
क्रूज जहाज पर एनसीबी का छापा मुंद्रा बंदरगाह पर जब्त ड्रग्स से ध्यान हटाने का प्रयास : कांग्रेस
मुंद्रा हेरोइन जब्ती मामला : हिमाचल से तीन गिरफ्तार, कांग्रेस ने की सीबीआई जांच की मांग