ETV Bharat / bharat

दरभंगा पार्सल ब्लास्ट केस: NIA ने लखनऊ में दर्ज की FIR, आज बिहार आएगी 6 सदस्यीय टीम - दरभंगा पार्सल ब्लास्ट केस

दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पार्सल ब्लास्ट मामले में की जांच अब एनआईए करेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक NIA ने लखनऊ में FIR दर्ज कर ली है. आज NIA की टीम बिहार आएगी.

NIA ने लखनऊ में दर्ज की FIR
NIA ने लखनऊ में दर्ज की FIR
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 2:14 AM IST

दरभंगाः बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पार्सल ब्लास्ट की जांच अब एनआईए (National Investigation Agency) करेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को लखनऊ NIA की टीम बिहार जाएगी. वहीं, लखनऊ NIA यूनिट ने दरभंगा पार्सल ब्लास्ट केस में FIR दर्ज कर ली है.

आज दरभंगा स्टेशन पर जांच करेगी टीम

सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने दरभंगा में पार्सल ब्लास्ट की जांच एनआईए को सौंपने का फैसला लिया है. दरभंगा में पार्सल ब्लास्ट मामले में गुरुवार की दोपहर आदेश जारी कर दिया गया था. गृह मंत्रालय का आदेश मिलते ही एनआईए (NIA) की टीम ने मामले की जांच अपने जिम्मे लेनी की कार्रवाई शुरू कर दी. शुक्रवार को एनआईए की टीम दरभंगा पहुंचेगी. इसके बाद जीआरपी (GRPF) से एफआईआर ( F.I.R ) की कॉपी समेत जांच से जुड़े अब तक के दस्तावेज लेगी.

तेलंगाना और यूपी में हिरासत में लिए गए संदिग्ध

अब तक पार्सल ब्लास्ट की जांच में तीन राज्यों की आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) लगी थी. बिहार के अलावा तेलंगाना और उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम एक-दूसरे के इनपुट पर कार्रवाई कर रही थी. वहीं, दरभंगा जीआरपी की एक टीम को छानबीन के सिलसिले में सिकंदराबाद भेजा गया है.

सूत्रों के मुताबिक, धमाके से जुड़े चार संदिग्धों को तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में हिरासत में लिया गया है. उत्तर प्रदेश के शामली में पिता और पुत्र को हिरासत में लिया गया है. बताया जाता कि इनमें से ही किसी एक की आईडी पर वह सिम लिया गया था, जिसका नंबर पार्सल पर मिला है.

पटना पहुंची यूपी एटीएस

दरभंगा पार्सल ब्लास्ट ( Darbhanga Parcel Blast ) मामले में कार्रवाई तेज हो गई है. मामले की तफ्तीश के क्रम में यूपी एटीएस (UP ATS) की टीम पटना पहुंची है. यहां बिहार एटीएस ( Bihar ATS ) के साथ बैठक कर अब तक के अनुसंधान और मिले साक्ष्य के आधार पर आगे की रणनीति तय की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Darbhanga Blast: इंडियन मुजाहिदीन का गढ़ रहा है दरभंगा, ब्लास्ट से उठ रहे कई सवाल

सिकंदराबाद के बाद शामली से जुड़े तार

17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन पर एक पार्सल में कम क्षमता का धमाका हुआ था. इस धमाके के बाद जांच का दायरा बढ़ता ही चला गया. पार्सल तेलंगाना के सिकंदराबाद से दरभंगा भेजा गया था. वहीं, पार्सल पर जो मोबाइल नम्बर लिखा था, वह यूपी के शामली का निकला. जांच आगे बढ़ने के बाद इसके पीछे बड़ी आतंकी वारदात की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, पार्सल में धमाके की वजह से यह साजिश अंजाम तक नहीं पहुंच पाई.

सीएफएसएल भेजा गया शीशी में मिले केमिकल का सैंपल

पार्सल में कपड़ों के अलावा एक शीशी थी, जिसमें कुछ केमिकल होने की बात सामने आई है. शीशी में कौन सा केमिकल था और उसका इस्तेमाल किन चीज में हो सकता है, इसकी जांच मुजफ्फरपुर एफएसएल कर रही थी. बताया जाता है कि एफएसएल द्वारा सैंपल रेल पुलिस को लौटा दिया गया और उसे जांच के लिए कोलकाता स्थित सीएफएसएल भेजा गया है.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि तेलंगाना के सिकंदराबाद स्टेशन से एक पार्सल ट्रेन से दरभंगा भेजा गया था. 17 जून को जब पार्सल दरभंगा स्टेशन पर उतारा जा रहा था. तभी प्लेटफॉर्म पर कम क्षमता का एक धमाका हुआ. धमाके की वजह किसी को समझ में नहीं आई. जीआरपी के बाद इसकी जांच में एटीएस और एफएसएल को लगाया गया. पार्सल में कपड़ों के अलावा एक शीशी थी. जिसमें कुछ केमिकल रखा गया था. ब्लास्ट इसी केमिकल की वजह से हुआ.

हालांकि अब तक की जांच में मालूम नहीं चला है कि केमिकल कौन सा था. शीशी और उसके नमूनों की जांच के लिए एफएसएल हैदराबाद भेजी गई है. ब्लास्ट की जांच में तीन राज्यों की एटीएस जुटी है. सूत्रों के मुताबिक, अब तक चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. यह कार्रवाई देश के अलग-अलग हिस्सों में की गई है. जांच एजेंसियां हिरासत में लिए गए संदिग्धों को लेकर कोई खुलासा करने से बच रही हैं.

आधिकारक सूत्रों ने बताया कि मामले के पीछे बड़ी आतंकी साजिश और इसके तार पाकिस्तान से जुड़े होने के चलते जांच का दायरा बढ़ सकता है. इसीलिए ब्लास्ट की जांच का जिम्मा जल्द एनआईए को मिलने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: Darbhanga Parcel Blast: CCTV खोलेगा राज, वीडियो में दिख रहे चार लोग कौन हैं?

अब तक क्या-क्या हुआ...

  • 17 जून 2021 को दरभंगा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस से पहुंचे पार्सल में ब्लास्ट हुआ.
  • 18 जून 2021 को एफएसएल की टीम ने दरभंगा जंक्शन पार्सल ब्लास्ट मामले में मिले कपड़े और शीशी का अवलोकन किया.
  • 19 जून 2021 को समस्तीपुर कोर्ट के आदेश के बाद एफएसएल लैब मुजफ्फरपुर को पार्सल ब्लास्ट वाले कपड़े और शीशी सुपुर्द की गई.
  • 19 जून 2021 की देर रात दरभंगा जीआरपी सिकंदराबाद जंक्शन पहुंच ब्लास्ट की जांच शुरू की.
  • 19 जून 2021 को ही एटीएस की टीम दरभंगा जंक्शन पहुंच जांच शुरू की.
  • 24 जून 2021 एटीएस की टीम पहुंची पटना.

दरभंगाः बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पार्सल ब्लास्ट की जांच अब एनआईए (National Investigation Agency) करेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को लखनऊ NIA की टीम बिहार जाएगी. वहीं, लखनऊ NIA यूनिट ने दरभंगा पार्सल ब्लास्ट केस में FIR दर्ज कर ली है.

आज दरभंगा स्टेशन पर जांच करेगी टीम

सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने दरभंगा में पार्सल ब्लास्ट की जांच एनआईए को सौंपने का फैसला लिया है. दरभंगा में पार्सल ब्लास्ट मामले में गुरुवार की दोपहर आदेश जारी कर दिया गया था. गृह मंत्रालय का आदेश मिलते ही एनआईए (NIA) की टीम ने मामले की जांच अपने जिम्मे लेनी की कार्रवाई शुरू कर दी. शुक्रवार को एनआईए की टीम दरभंगा पहुंचेगी. इसके बाद जीआरपी (GRPF) से एफआईआर ( F.I.R ) की कॉपी समेत जांच से जुड़े अब तक के दस्तावेज लेगी.

तेलंगाना और यूपी में हिरासत में लिए गए संदिग्ध

अब तक पार्सल ब्लास्ट की जांच में तीन राज्यों की आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) लगी थी. बिहार के अलावा तेलंगाना और उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम एक-दूसरे के इनपुट पर कार्रवाई कर रही थी. वहीं, दरभंगा जीआरपी की एक टीम को छानबीन के सिलसिले में सिकंदराबाद भेजा गया है.

सूत्रों के मुताबिक, धमाके से जुड़े चार संदिग्धों को तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में हिरासत में लिया गया है. उत्तर प्रदेश के शामली में पिता और पुत्र को हिरासत में लिया गया है. बताया जाता कि इनमें से ही किसी एक की आईडी पर वह सिम लिया गया था, जिसका नंबर पार्सल पर मिला है.

पटना पहुंची यूपी एटीएस

दरभंगा पार्सल ब्लास्ट ( Darbhanga Parcel Blast ) मामले में कार्रवाई तेज हो गई है. मामले की तफ्तीश के क्रम में यूपी एटीएस (UP ATS) की टीम पटना पहुंची है. यहां बिहार एटीएस ( Bihar ATS ) के साथ बैठक कर अब तक के अनुसंधान और मिले साक्ष्य के आधार पर आगे की रणनीति तय की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Darbhanga Blast: इंडियन मुजाहिदीन का गढ़ रहा है दरभंगा, ब्लास्ट से उठ रहे कई सवाल

सिकंदराबाद के बाद शामली से जुड़े तार

17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन पर एक पार्सल में कम क्षमता का धमाका हुआ था. इस धमाके के बाद जांच का दायरा बढ़ता ही चला गया. पार्सल तेलंगाना के सिकंदराबाद से दरभंगा भेजा गया था. वहीं, पार्सल पर जो मोबाइल नम्बर लिखा था, वह यूपी के शामली का निकला. जांच आगे बढ़ने के बाद इसके पीछे बड़ी आतंकी वारदात की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, पार्सल में धमाके की वजह से यह साजिश अंजाम तक नहीं पहुंच पाई.

सीएफएसएल भेजा गया शीशी में मिले केमिकल का सैंपल

पार्सल में कपड़ों के अलावा एक शीशी थी, जिसमें कुछ केमिकल होने की बात सामने आई है. शीशी में कौन सा केमिकल था और उसका इस्तेमाल किन चीज में हो सकता है, इसकी जांच मुजफ्फरपुर एफएसएल कर रही थी. बताया जाता है कि एफएसएल द्वारा सैंपल रेल पुलिस को लौटा दिया गया और उसे जांच के लिए कोलकाता स्थित सीएफएसएल भेजा गया है.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि तेलंगाना के सिकंदराबाद स्टेशन से एक पार्सल ट्रेन से दरभंगा भेजा गया था. 17 जून को जब पार्सल दरभंगा स्टेशन पर उतारा जा रहा था. तभी प्लेटफॉर्म पर कम क्षमता का एक धमाका हुआ. धमाके की वजह किसी को समझ में नहीं आई. जीआरपी के बाद इसकी जांच में एटीएस और एफएसएल को लगाया गया. पार्सल में कपड़ों के अलावा एक शीशी थी. जिसमें कुछ केमिकल रखा गया था. ब्लास्ट इसी केमिकल की वजह से हुआ.

हालांकि अब तक की जांच में मालूम नहीं चला है कि केमिकल कौन सा था. शीशी और उसके नमूनों की जांच के लिए एफएसएल हैदराबाद भेजी गई है. ब्लास्ट की जांच में तीन राज्यों की एटीएस जुटी है. सूत्रों के मुताबिक, अब तक चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. यह कार्रवाई देश के अलग-अलग हिस्सों में की गई है. जांच एजेंसियां हिरासत में लिए गए संदिग्धों को लेकर कोई खुलासा करने से बच रही हैं.

आधिकारक सूत्रों ने बताया कि मामले के पीछे बड़ी आतंकी साजिश और इसके तार पाकिस्तान से जुड़े होने के चलते जांच का दायरा बढ़ सकता है. इसीलिए ब्लास्ट की जांच का जिम्मा जल्द एनआईए को मिलने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: Darbhanga Parcel Blast: CCTV खोलेगा राज, वीडियो में दिख रहे चार लोग कौन हैं?

अब तक क्या-क्या हुआ...

  • 17 जून 2021 को दरभंगा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस से पहुंचे पार्सल में ब्लास्ट हुआ.
  • 18 जून 2021 को एफएसएल की टीम ने दरभंगा जंक्शन पार्सल ब्लास्ट मामले में मिले कपड़े और शीशी का अवलोकन किया.
  • 19 जून 2021 को समस्तीपुर कोर्ट के आदेश के बाद एफएसएल लैब मुजफ्फरपुर को पार्सल ब्लास्ट वाले कपड़े और शीशी सुपुर्द की गई.
  • 19 जून 2021 की देर रात दरभंगा जीआरपी सिकंदराबाद जंक्शन पहुंच ब्लास्ट की जांच शुरू की.
  • 19 जून 2021 को ही एटीएस की टीम दरभंगा जंक्शन पहुंच जांच शुरू की.
  • 24 जून 2021 एटीएस की टीम पहुंची पटना.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.