श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में नागरिक हत्याओं के सिलसिले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मामलों की जांच के दौरान यह कार्रवाई की है. एनआईए ने बताया कि उसने छापेमारी के दौरान कश्मीर में आतंकवादी समूहों से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
नागरिक हत्या मामलों की जांच कर रही एनआईए ने चार आरोपीयों- कुलगाम के सुहैल अहमद ठोकर, श्रीनगर के हजरतबल के कामरान अशरफ रेशी, श्रीनगर के रयद बशीर और श्रीनगर के हनान गुलजार डार को गिरफ्तार किया है. एनआईए प्रवक्ता ने बताया कि श्रीनगर, पुलवामा, कुलगाम समेत 11 स्थानों पर छापेमारी कर इन लोगों को गिरफ्तार किया गया.
एनआईए ने कहा, 'प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आज गिरफ्तार किए गए चार आरोपी व्यक्ति विभिन्न प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के आतंकवादी सहयोगी / ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) हैं और आतंकवादियों की मदद कर रहे हैं.'
एनआईए प्रवक्ता के मुताबिक बुधवार को की गई कार्रवाई के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बरामदगी और जब्ती हुई है. इसके अलावा जेहादी दस्तावेजों और पोस्टरों को भी जब्त किया गया है. प्रवक्ता ने बताया कि नागरिकों की हत्या के बाद एनआईए ने 10 अक्टूबर को मामला दर्ज किया था और जांच शुरू की थी.
बकौल एनआईए प्रवक्ता, 'अब तक इस मामले में एनआईए ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है.' उन्होंने बताया कि 'यह मामला प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), जैश-ए-मोहम्मद (जेएम), हिज्ब-उल-मुजाहिदीन (एचएम) के कैडरों द्वारा जम्मू-कश्मीर और अन्य प्रमुख शहरों में हिंसक आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने की साजिश से संबंधित है.
प्रवक्ता ने कहा, अल बद्र और इसी तरह के अन्य संगठन और उनके सहयोगियों में रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF), पीपल अगेंस्ट फासिस्ट फोर्सेस (PAFF) आदि शामिल हैं. फिलहाल हत्याओं के मामले में आगे की जांच जारी है.
इससे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर में हाल में हुईं नागरिकों की हत्याओं के सिलिसिले में बुधवार को घाटी में 11 स्थानों पर छापेमारी की. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एनआईए की टीमों ने श्रीनगर, बारामूला, सोपोर, पुलवामा और कुलगाम जिलों में 11 संदिग्धों के घरों पर छापेमारी की.
कश्मीर में नागरिक हत्या से जुड़ी यह खबरें भी पढ़ें-
- जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने बिहार के और दो लोगों को मौत के घाट उतारा
- कश्मीरी पंडित का अंतिम संस्कार, बेटी बोली-शरीर मार सकते हैं आत्मा जीवित रहेगी
- कश्मीर से आ रहे लोग बता रहे कट्टरपंथियों में है बौखलाहट
- 'आतंकियों ने पहले आधार कार्ड मांगा, फिर बिहार का पता देख मार दी गोली'
एनआईए ने श्रीनगर के हमदनिया कॉलोनी में राशिद भट व फहद अली वानी तथा बाग-ए-मेहताब क्षेत्र में गवर्नमेंट हाउसिंग कॉलोनी में फुरकान इमरान अखान के आवासों पर छापा मारा.
बताया जा रहा है कि घाटी में नागरिक हत्याओं के कुछ मामलों की जांच एनआईए को सौंपे जाने के बाद केंद्रीय एजेंसी ने यह कार्रवाई की.
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एनआईए ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
गौरतलब है कि कश्मीर घाटी में आतंकी पिछले कुछ दिनों से आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं. आतंकियों के हमलों में पिछले दो हफ्तों में पांच गैर-स्थानीय मजदूरों सहित नौ नागरिक मारे गए. इन हत्याओं के बाद गैर-स्थानीय लोगों में डर का माहौल है और डर के कारण कई लोग घाटी से भाग रहे हैं.