श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में छापेमारी कर रही है. इन छापों के मकसद को लेकर अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है. खबरों के मुताबिक, आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के जवानों ने पुलिस और सीआरपी की मदद से शोपियां शहर के अलियालपुरा इलाके में हिलाल अहमद देवा और दारच शोपियां में मुहम्मद यूसुफ बट के घरों पर छापेमारी की है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीमें आज सुबह इन इलाकों में नजर आईं और छापेमारी अभियान शुरू कर दिया.
-
#WATCH | NIA (National Investigation Agency) raids underway in Pulwama of J&K. Details awaited. pic.twitter.com/9GqZgo1d30
— ANI (@ANI) July 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | NIA (National Investigation Agency) raids underway in Pulwama of J&K. Details awaited. pic.twitter.com/9GqZgo1d30
— ANI (@ANI) July 13, 2023#WATCH | NIA (National Investigation Agency) raids underway in Pulwama of J&K. Details awaited. pic.twitter.com/9GqZgo1d30
— ANI (@ANI) July 13, 2023
वहीं, राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से पुलवामा जिले समेत घाटी के अन्य जिलों में भी छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. आज सुबह शुरू हुई छापेमारी अभी भी जारी है. जांच एजेंसी की ओर से पुलवामा जिले के उगोरगुंड और दाराच पुलवामा में भी छापेमारी की जा रही है. जिले के उगरगुंड इलाके में आकिब अहमद के घर पर छापेमारी की जा रही है, जबकि आकिब अहमद एक साल से हिरासत में है. जांच एजेंसियां पुलिस और सीआरपीएफ की मदद से ये छापेमारी कर रही हैं. हाल ही में दिलीपोरा पुलवामा में छापेमारी की गई थी, जिसमें शब्बीर अहमद को एनआईए ने हिरासत में लिया था.
आपको बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) और विशेष जांच इकाई (एसआई) कश्मीर घाटी में विशेष रूप से दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, शोपियां, अनंतनाग और श्रीनगर में छापेमारी की जाती है. अभी तक सुरक्षा बलों ने टेरर फंडिंग समेत कई मामलों में विभिन्न जगहों पर छापेमारे हैं. इन छापों के दौरान कई लोगों को गिरफ्तार किया गया और कई लोगों की संपत्तियां भी कुर्क की गईं.
(एएनआई)