श्रीनगर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 'वॉयस ऑफ हिंद' पत्रिका के प्रकाशन और आईईडी की बरामदगी के संबंध में रविवार सुबह जम्मू-कश्मीर में 16 जगहों पर छापेमारी की. एनआईए के मुताबिक, 'वॉयस ऑफ हिंद' पत्रिका का मकसद प्रभावशाली युवाओं को उकसाना और कट्टरपंथी बनाना है.
जानकारी के अनुसार, कुलगाम, बारामूला, श्रीनगर, अनंतनाग में एनआईए की कार्रवाई चल रही है. अनंतनाग जिले के अचबल में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की तलाशी जारी है.
अधिकारियों ने कहा कि कई लोगों से पूछताछ की गई और उनके मोबाइल फोन जब्त किए गए.
अधिकारियों ने कहा कि 'वॉयस ऑफ हिंद' पत्रिका के प्रकाशन से संबंधित दो अलग-अलग मामलों में जम्मू-कश्मीर में 16 स्थानों की तलाशी ली जा रही है. यह कार्रवाई जम्मू के बथनाडी क्षेत्र में एक आईईडी की बरामदगी से भी संबंधित है.
जानकारी के अनुसार, एनआईए की टीम ने गुलाम हसन के स्वामित्व वाली हसन रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी में ड्राइवर के रूप में कार्यरत नईम अहमद भट के घर पर छापा मारा. चट्टाबल निवासी मुश्ताक अहमद डार के घर की भी एनआईए के अधिकारियों ने तलाशी ली.
बता दें, NIA ने 2017 से, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और टेरर फंडिंग के सिलसिले में छापेमारी कर कई संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान में स्थिरता आने पर आतंकी जम्मू-कश्मीर में घुसने की कोशिश कर सकते हैं : सेना प्रमुख