श्रीनगर : टेरर फंडिंग मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को भी दूसरे दिन छापेमारी जारी रखी. एनआईए ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले (Anantnag district) में दो स्थानों पर छापेमारी की और आईएसआईएस वॉयस ऑफ हिंद मामले में कथित रूप से तीन आरोपियों को हिरासत में लेने के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
सूत्रों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के साथ एनआईए के अधिकारियों ने सोफी मोहल्ला अचबल निवासी गुलाम नबी सोफी के पुत्र आकिब अहमद सोफी उर्फ नदीम और मुहम्मद आरिफ सोफी के आवास पर छापेमारी की और दोनों बेटों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. इसके अलावा एक अन्य छापेमारी में जीएमसी गंजीवारा के लड़कों के छात्रावास के सामने प्रिंटिंग प्रेस के रूप में पहचान करने के साथ ही पीरजादा ताहिर के बेटे आरिफ हुसैन कादरी को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें - टेरर फंडिंग मामला : एनआईए ने की कश्मीर में छापेमारी, छह गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान अनंतनाग के चीनी चौक के निवासी के रूप में हुई है.छापेमारी में एक लैपटॉप के अलावा अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए गए. कश्मीर में कई जगहों पर की गई छापेमारी में एक दारुल उलूम के अध्यक्ष सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है.