मुंबई : एंटीलिया कांड और मनसुख हिरेन हत्या मामले की जांच कर रही एनआईए ने शनिवार को असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर (एपीआई) रियाजुद्दीन काजी और प्रकाश होवाल से दोबारा पूछताछ की.
रियाजुद्दीन काजी स्थानांतरण के बाद से सशस्त्र बलों में सेवा दे रहे हैं, को एनआईए ने पूछताछ के लिए मुंबई बुलाया था. एनआईए काजी से 9-10 बार पूछताछ कर चुकी है. रियाजुद्दीन काजी को पूछताछ के लिए पहली बार 14 मार्च को बुलाया था.
बता दें कि एनआईए ने एंटीलिया कांड और मनसुख हिरेन हत्या मामले में आरोपी निलंबित एपीआई सचिन वाजे को हिरासत में लिया है. मामले के दो अन्य आरोपी भी एनआईए की हिरासत में हैं. एनआईए वाजे से जुड़े पुलिस अधिकारियों से भी पूछताछ कर रही है.