ETV Bharat / bharat

एनआईए ने एपीआई रियाजुद्दीन काजी और प्रकाश होवाल से फिर की पूछताछ - मनसुख हिरेन हत्या मामले की जांच

एंटीलिया कांड और मनसुख हिरेन हत्या मामले में एनआईए की तरफ से पुछताछ जारी है. शनिवार को एनआईए ने रियाजुद्दीन काजी और असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर (एपीआई) प्रकाश होवाल को बुलाकर फिर से पुछताछ की. रियाजुद्दीन काजी सीआईयू में एपीआई पद पर कार्यरत हैं. इससे पहले 14 मार्च को उनसे पूछताछ की गई थी.

NIA calls
NIA calls
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 8:17 PM IST

मुंबई : एंटीलिया कांड और मनसुख हिरेन हत्या मामले की जांच कर रही एनआईए ने शनिवार को असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर (एपीआई) रियाजुद्दीन काजी और प्रकाश होवाल से दोबारा पूछताछ की.

रियाजुद्दीन काजी स्थानांतरण के बाद से सशस्त्र बलों में सेवा दे रहे हैं, को एनआईए ने पूछताछ के लिए मुंबई बुलाया था. एनआईए काजी से 9-10 बार पूछताछ कर चुकी है. रियाजुद्दीन काजी को पूछताछ के लिए पहली बार 14 मार्च को बुलाया था.

यह भी पढ़ें- ममता का मोदी पर हमला- बांग्लादेश जाकर बंगाल पर भाषण दे रहे PM, यह आचार संहिता का उल्लंघन

बता दें कि एनआईए ने एंटीलिया कांड और मनसुख हिरेन हत्या मामले में आरोपी निलंबित एपीआई सचिन वाजे को हिरासत में लिया है. मामले के दो अन्य आरोपी भी एनआईए की हिरासत में हैं. एनआईए वाजे से जुड़े पुलिस अधिकारियों से भी पूछताछ कर रही है.

मुंबई : एंटीलिया कांड और मनसुख हिरेन हत्या मामले की जांच कर रही एनआईए ने शनिवार को असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर (एपीआई) रियाजुद्दीन काजी और प्रकाश होवाल से दोबारा पूछताछ की.

रियाजुद्दीन काजी स्थानांतरण के बाद से सशस्त्र बलों में सेवा दे रहे हैं, को एनआईए ने पूछताछ के लिए मुंबई बुलाया था. एनआईए काजी से 9-10 बार पूछताछ कर चुकी है. रियाजुद्दीन काजी को पूछताछ के लिए पहली बार 14 मार्च को बुलाया था.

यह भी पढ़ें- ममता का मोदी पर हमला- बांग्लादेश जाकर बंगाल पर भाषण दे रहे PM, यह आचार संहिता का उल्लंघन

बता दें कि एनआईए ने एंटीलिया कांड और मनसुख हिरेन हत्या मामले में आरोपी निलंबित एपीआई सचिन वाजे को हिरासत में लिया है. मामले के दो अन्य आरोपी भी एनआईए की हिरासत में हैं. एनआईए वाजे से जुड़े पुलिस अधिकारियों से भी पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.