श्रीनगर : एनआईए की एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के यूथ विंग के अध्यक्ष वाहिद पारा को 15 दिन के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया. निलंबित पूर्व पुलिस उपाधीक्षक दविंदर सिंह और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी नवीद बाबू के मामले की जांच के सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था.
जांच से जुड़े एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की एक अदालत ने पारा को 15 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया है. एनआईए द्वारा पारा को गिरफ्तार किए जाने के दो दिन बाद यह फैसला आया.
एनआईए के अधिकारियों के मुताबिक, गिरफ्तार आतंकी नवीद बाबू और एक अन्य मुख्य आरोपी इरफान सफी मीर के साथ साजिश में हिजबुल मुजाहिदीन गतिविधियों का समर्थन करने के लिए वाहीद पारा को गिरफ्तार किया गया था.
पढ़ें- एनआईए ने पीडीपी के युवा अध्यक्ष वाहिद पारा को गिरफ्तार किया
गिरफ्तारी से पहले, पारा से सोमवार को आतंकवाद-रोधी जांच एजेंसी ने पूछताछ की थी. पारा ने हाल ही में केंद्र शासित प्रदेश में आगामी जिला विकास परिषद चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है. सिंह और बाबू को इस साल 11 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था, जब वे साथ में श्रीनगर से जम्मू जा रहे थे.