ETV Bharat / bharat

हिजबुल के दो 'ओवरग्राउंड वर्कर्स' के खिलाफ एनआईए ने दायर किया आरोप पत्र - NIA

एनआईए ने यूपी समेत देश के अन्य हिस्सों में आतंकवादी हमले करने की आपराधिक साजिश से जुड़े एक मामले में शनिवार को हिजबुल मुजाहिदीन के दो 'ओवरग्राउंड वर्कर्स' के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर दिया है.

हिजबुल
हिजबुल
author img

By

Published : May 29, 2021, 6:17 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने उत्तर प्रदेश समेत देश के अन्य हिस्सों में आतंकवादी हमले करने की साजिश से जुड़े एक मामले में शनिवार को हिजबुल मुजाहिदीन के दो 'ओवरग्राउंड वर्कर्स' (ओजीडब्ल्यू) के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया.

ये हैं दाे ओवरग्राउंड वर्कर्स


जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू -कश्मीर के किश्तवाड़ के निवासियों निसार अहमद शेख (52) और निषाद अहमद बट (42) के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत लखनऊ में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण की विशेष अदालत के समक्ष आरोप पत्र दायर किया गया.

अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने के मामले में हिज्ब-उल-मुजाहिदीन सदस्यों द्वारा आपराधिक साजिश के सिलसिले में कामरुज जमां और अन्य के खिलाफ 12 सितंबर 2018 को पहली बार लखनऊ में मामला दर्ज किया गया था.

एनआईए ने ले ली थी जांच की जिम्मेदारी

प्रवक्ता के अनुसार एनआईए ने 24 सितंबर, 2018 को फिर से मामला दर्ज किया था और जांच अपने हाथ में ले ली थी.

उन्होंने कहा कि एनआईए ने पहले 11 मार्च, 2019 को गिरफ्तार किए गये जमां और फरार आरोपी ओसामा बिन जावेद के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था. जावेद बाद में उसी साल 28 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था.


जावेद काे शेख और बट ने दी थी शरण


उन्होंने कहा कि जांच से पता चला है कि जावेद को आरोपी शेख और बट ने शरण दी थी और उसकी मदद की थी.
अधिकारी ने कहा कि जावेद और हिजबुल मुजाहिदीन के अन्य आतंकवादियों के लिए सुरक्षित परिवहन की व्यवस्था शेख करता था.

इसे भी पढ़ें : एनआईए ने आईएसआईएस से संबंध के संदेह में एक को गिरफ्तार किया

उन्होंने कहा कि मामले में विस्तृत जांच जारी है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने उत्तर प्रदेश समेत देश के अन्य हिस्सों में आतंकवादी हमले करने की साजिश से जुड़े एक मामले में शनिवार को हिजबुल मुजाहिदीन के दो 'ओवरग्राउंड वर्कर्स' (ओजीडब्ल्यू) के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया.

ये हैं दाे ओवरग्राउंड वर्कर्स


जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू -कश्मीर के किश्तवाड़ के निवासियों निसार अहमद शेख (52) और निषाद अहमद बट (42) के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत लखनऊ में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण की विशेष अदालत के समक्ष आरोप पत्र दायर किया गया.

अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने के मामले में हिज्ब-उल-मुजाहिदीन सदस्यों द्वारा आपराधिक साजिश के सिलसिले में कामरुज जमां और अन्य के खिलाफ 12 सितंबर 2018 को पहली बार लखनऊ में मामला दर्ज किया गया था.

एनआईए ने ले ली थी जांच की जिम्मेदारी

प्रवक्ता के अनुसार एनआईए ने 24 सितंबर, 2018 को फिर से मामला दर्ज किया था और जांच अपने हाथ में ले ली थी.

उन्होंने कहा कि एनआईए ने पहले 11 मार्च, 2019 को गिरफ्तार किए गये जमां और फरार आरोपी ओसामा बिन जावेद के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था. जावेद बाद में उसी साल 28 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था.


जावेद काे शेख और बट ने दी थी शरण


उन्होंने कहा कि जांच से पता चला है कि जावेद को आरोपी शेख और बट ने शरण दी थी और उसकी मदद की थी.
अधिकारी ने कहा कि जावेद और हिजबुल मुजाहिदीन के अन्य आतंकवादियों के लिए सुरक्षित परिवहन की व्यवस्था शेख करता था.

इसे भी पढ़ें : एनआईए ने आईएसआईएस से संबंध के संदेह में एक को गिरफ्तार किया

उन्होंने कहा कि मामले में विस्तृत जांच जारी है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.