नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को एनआईए ने प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) द्वारा जमा किए गए हथियारों और विस्फोटकों की बरामदगी से जुड़े एक मामले में बुधवार को एक किशोर सहित सात आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया. एनआईए के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. ये लोग इन हथियारों और विस्फोटकों का इस्तेमाल मणिपुर में आतंकवादी गतिविधियों में करने की योजना बना रहे थे.
एनआईए अधिकारी ने बताया कि थौबल जिले के यारीपोक पुलिस थाने में पिछले साल 13 अगस्त को प्राथमिक तौर पर यह मामला दर्ज किया गया था और एनआईए ने 27 सितंबर, 2021 को फिर से इस सिलसिले में मामला दर्ज किया था. एनआईए ने कहा कि ये लोग म्यांमा में स्थित पीएलए के स्वयंभू लेफ्टिनेंट कर्नल ऋषिकांत सिंह के निर्देश पर काम कर रहे थे.
जांच से पता चला है कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के कैडरों ने मणिपुर में थौबल, काकचिंग और अन्य घाटी जिलों में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के लिए विभिन्न सरकारी प्रतिष्ठानों पर आतंकवादी हमला करने की तैयारी कर रहे थे. इसके लिए हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक इकट्ठे किए थे.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Ambergris Sized : सांगली शहर में 5.5 करोड़ रुपये की एम्बरग्रीस के साथ दो गिरफ्तार
साजिश को अंजाम देने के लिए ये लोग म्यांमार से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक लाए थे, जिनकी व्यवस्था आरोपी ऋषिकांत ने की थी. उन्होंने इन हथियारों का इस्तेमाल गैर-स्थानीय नागरिकों पर हमला करने और उन्हें मारने और सरकारी प्रतिष्ठानों पर हमला करने के लिए किया. ये आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए गुप्त बैठकें भी करते थे.
आरोपियों को आईपीसी की धारा 121ए और 122, शस्त्र अधिनियम की धारा 25(1ए) और 25(1सी) और यूए (पी) अधिनियम की धारा 13, 18, 20, 38 और 39 के तहत चार्जशीट किया गया है. जिसमें चिंगाखम बसंता सिंह उर्फ खंबाटन, मोइरांगथेम जितेश सिंह उर्फ युरेम्बा, कोनजेंगबाम रोमियो सिंह उर्फ नोंगथोन, नोरेम मनोज सिंह उर्फ पेंगसिबा, नौरेम रेस्तफेन सिंह (नाबालिग), थंबलमणि उर्फ लैला और ऋषिकांत सिंह उर्फ नोरेम रणबीर सिंह. एनआईए ने कहा कि चार्जशीट के आरोपियों में ऋषिकांत सिंह उर्फ नौरेम रणबीर सिंह फिलहाल फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले के लिए इनाम घोषित किया गया है.