ETV Bharat / bharat

कन्हैया लाल हत्याकांड : NIA चीफ ने गृहमंत्री शाह को दी जांच से जुड़ी जानकारी - गृहमंत्री शाह

राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल जघन्य हत्याकांड (Kanhaiya Lal murder case in Udaipur) की जांच एनआईए कर रही है. एनआईए चीफ ने केस से जुड़ी जानकारी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को दी. गौतम देबरॉय की रिपोर्ट.

Kanhaiya Lal murder case
गृहमंत्री शाह
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 6:08 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के चीफ दिनकर गुप्ता ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें उदयपुर में कन्हैया लाल हत्याकांड की चल रही जांच की स्थिति के बारे में जानकारी दी. राजस्थान के इस सनसनीखेज हत्याकांड की जांच एनआईए कर रही है.

नॉर्थ ब्लॉक में बैठक से बाहर आने के बाद गुप्ता ने 'ईटीवी भारत' को बताया कि 'मामले की जांच चल रही है. फिलहाल कुछ भी खुलासा नहीं किया जा सकता है.' गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि एनआईए चीफ ने अपनी ब्रीफिंग के दौरान अमित शाह को बैठक की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया. सूत्रों से पता चला है कि गुप्ता ने शाह से मुलाकात के दौरान कन्हैया लाल हत्याकांड में पाकिस्तान एंगल के संबंध के बारे में भी जानकारी दी.

गुप्ता ने हाल ही में देश की प्रमुख आतंकवाद विरोधी एजेंसी के महानिदेशक का पद संभाला है, जिसके बाद से सनसनीखेज मामला सामने आया है. इससे पहले, एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि उदयपुर में कन्हैया की हत्या 'स्थानीय गिरोहों' की करतूत हो सकती है, जिनका कथित संबंध पाकिस्तान से है.

कन्हैया लाल हत्याकांड के आरोपियों में से एक गौस मोहम्मद कथित तौर पर 2014 में पाकिस्तान गया था और उसके कराची इस्लामिक संगठन दावत-ए-इस्लामी से संबंध थे. कन्हैया लाल हत्याकांड के एक दिन बाद, एनआईए ने किसी भी संगठन और अंतरराष्ट्रीय संबंधों की संलिप्तता की जांच के लिए मामले को अपने हाथ में ले लिया.

पढ़ें- उदयपुर हत्याकांड के चारों आरोपी NIA कोर्ट में पेश, 10 दिन की रिमांड पर भेजा...लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

पढ़ें- उदयपुर हत्याकांड: घटना स्थल से 500 मीटर दूरी पर मिली लावारिस स्कूटी, एनआईए की टीम कर रही जांच

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के चीफ दिनकर गुप्ता ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें उदयपुर में कन्हैया लाल हत्याकांड की चल रही जांच की स्थिति के बारे में जानकारी दी. राजस्थान के इस सनसनीखेज हत्याकांड की जांच एनआईए कर रही है.

नॉर्थ ब्लॉक में बैठक से बाहर आने के बाद गुप्ता ने 'ईटीवी भारत' को बताया कि 'मामले की जांच चल रही है. फिलहाल कुछ भी खुलासा नहीं किया जा सकता है.' गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि एनआईए चीफ ने अपनी ब्रीफिंग के दौरान अमित शाह को बैठक की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया. सूत्रों से पता चला है कि गुप्ता ने शाह से मुलाकात के दौरान कन्हैया लाल हत्याकांड में पाकिस्तान एंगल के संबंध के बारे में भी जानकारी दी.

गुप्ता ने हाल ही में देश की प्रमुख आतंकवाद विरोधी एजेंसी के महानिदेशक का पद संभाला है, जिसके बाद से सनसनीखेज मामला सामने आया है. इससे पहले, एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि उदयपुर में कन्हैया की हत्या 'स्थानीय गिरोहों' की करतूत हो सकती है, जिनका कथित संबंध पाकिस्तान से है.

कन्हैया लाल हत्याकांड के आरोपियों में से एक गौस मोहम्मद कथित तौर पर 2014 में पाकिस्तान गया था और उसके कराची इस्लामिक संगठन दावत-ए-इस्लामी से संबंध थे. कन्हैया लाल हत्याकांड के एक दिन बाद, एनआईए ने किसी भी संगठन और अंतरराष्ट्रीय संबंधों की संलिप्तता की जांच के लिए मामले को अपने हाथ में ले लिया.

पढ़ें- उदयपुर हत्याकांड के चारों आरोपी NIA कोर्ट में पेश, 10 दिन की रिमांड पर भेजा...लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

पढ़ें- उदयपुर हत्याकांड: घटना स्थल से 500 मीटर दूरी पर मिली लावारिस स्कूटी, एनआईए की टीम कर रही जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.