मयिलादुथुराई : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवादी गतिविधि में शामिल एक आरोपी को शुक्रवार को यहां पास के निदुर से गिरफ्तार किया. यह जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी.
कोयंबटूर का रहने वाला मोहम्मद आशिक (25) फरार चल रहा था और उस पर आईएसआईएस से संबंध होने का संदेह है. साथ ही आशिक एनआईए द्वारा सितंबर 2018 में नई दिल्ली में पकड़े गए सात व्यक्तियों में से एक है.
सूत्रों ने बताया कि उसे कोयंबटूर जिले के कुछ नेताओं की हत्या की साजिश के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है.
2019 से फरार था
वह 2019 में चेन्नई के पास पूनमल्ली में एनआईए मामलों की एक विशेष अदालत द्वारा जमानत दिए जाने के बाद फरार था.
सूत्रों ने बताया कि बाद में एनआईए ने आरोप पत्र दाखिल किया और अदालत ने आशिक को उसके सामने पेश होने का निर्देश देते हुए समन भेजा, तो वह पेश नहीं हुआ.
इन परिस्थितियों में एनआईए को सूचना मिली कि वह निदुर में एक दुकान पर काम कर रहा है.
पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर रोक 30 जून तक बढ़ाई गई
एनआईए की एक टीम ने उसे शुक्रवार तड़के गिरफ्तार किया और उसे विशेष अदालत में पेश करने के लिए चेन्नई ले गई.
(पीटीआई-भाषा)