ETV Bharat / bharat

जी-20 की बैठक से ठीक पहले जैश का आतंकी गिरफ्तार, खतरनाक मंसूबों को अंजाम देने की फिराक में था

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. एजेंसी ने आरोपी के पास से कई आपत्तिजनक दस्तावेजों के साथ-साथ हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया है.

National Investigation Agency
राष्ट्रीय जांच एजेंसी
author img

By

Published : May 21, 2023, 5:10 PM IST

Updated : May 21, 2023, 5:20 PM IST

जम्मू-कश्मीर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जैश-ए-मोहम्मद के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान कुपवाड़ा जिले के मोहम्मद उबैद मलिक के रूप में हुई है, उसे जम्मू-कश्मीर में आतंकी साजिश मामले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एनआईए के अधिकारियों ने रविवार को इस मामले की जानकारी दी है. अधिकारी ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद के ऑपरेटिव मोहम्मद उबैद मलिक पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद कमांडर के लगातार संपर्क में था.

पुलिस अधिकारियों को जांच से पता चला कि आरोपी पाकिस्तान स्थित कमांडर को गुप्त सूचना, विशेष रूप से सैनिकों और सुरक्षा बलों की आवाजाही के बारे में बता रहा था. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में ही जी-20 देशों की बैठक होने वाली है, जिसका विरोध पाकिस्तान द्वारा लगातार किया जा रहा है. इस सम्मेलन की सुरक्षा के मद्देनजर पूरी घाटी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और इसी के चलते वादी में अलग-अलग इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान के निर्देशों पर जम्मू-कश्मीर में अस्थिरता फैलाने की लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. आतंकियों के इन मनसूबों को विफल करने के लिए ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी लगातार कार्रवाई कर रही है. अधिकारियों की माने तो आरोपी पाकिस्तान में बैठे जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर से लगातार संपर्क में था. आरोपी पाकिस्तान में सेना के बारे में खुफिया जानकारी दे रहा था. इस जानकारी में सबसे अहम सेना और सुरक्षा बलों की मूवमेंट के अलावा अन्य जानकारी भी शामिल थी.

पढ़ें: G-20 Meeting in JK : श्रीनगर में जी-20 की बैठक, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, तैयारी पूरी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आरोपी के पास जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं. इसके अलावा भी एनआईए ने आरोपी के पास से इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) नशीले पदार्थ, नकदी और अन्य हथियार बरामद किए हैं. एनआईए ने इसके पास से रिमोट कंट्रोल चलित स्टिकी बम भी जब्त किए हैं.

जम्मू-कश्मीर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जैश-ए-मोहम्मद के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान कुपवाड़ा जिले के मोहम्मद उबैद मलिक के रूप में हुई है, उसे जम्मू-कश्मीर में आतंकी साजिश मामले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एनआईए के अधिकारियों ने रविवार को इस मामले की जानकारी दी है. अधिकारी ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद के ऑपरेटिव मोहम्मद उबैद मलिक पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद कमांडर के लगातार संपर्क में था.

पुलिस अधिकारियों को जांच से पता चला कि आरोपी पाकिस्तान स्थित कमांडर को गुप्त सूचना, विशेष रूप से सैनिकों और सुरक्षा बलों की आवाजाही के बारे में बता रहा था. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में ही जी-20 देशों की बैठक होने वाली है, जिसका विरोध पाकिस्तान द्वारा लगातार किया जा रहा है. इस सम्मेलन की सुरक्षा के मद्देनजर पूरी घाटी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और इसी के चलते वादी में अलग-अलग इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान के निर्देशों पर जम्मू-कश्मीर में अस्थिरता फैलाने की लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. आतंकियों के इन मनसूबों को विफल करने के लिए ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी लगातार कार्रवाई कर रही है. अधिकारियों की माने तो आरोपी पाकिस्तान में बैठे जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर से लगातार संपर्क में था. आरोपी पाकिस्तान में सेना के बारे में खुफिया जानकारी दे रहा था. इस जानकारी में सबसे अहम सेना और सुरक्षा बलों की मूवमेंट के अलावा अन्य जानकारी भी शामिल थी.

पढ़ें: G-20 Meeting in JK : श्रीनगर में जी-20 की बैठक, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, तैयारी पूरी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आरोपी के पास जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं. इसके अलावा भी एनआईए ने आरोपी के पास से इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) नशीले पदार्थ, नकदी और अन्य हथियार बरामद किए हैं. एनआईए ने इसके पास से रिमोट कंट्रोल चलित स्टिकी बम भी जब्त किए हैं.

Last Updated : May 21, 2023, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.