रायपुर: बीजापुर में जून 2021 में हुए मुठभेड़ मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने रविवार, 29 जनवरी को एक वांटेड महिला नक्सली के गिरफ्तार किया है. नक्सलियों से मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हुए थे. गिरफ्तार महिला नक्सली काे जगदलपुर में एनआईए के विशेष न्यायालय में पेश किया. आगे की जांच अभी जारी है. एनआईए ने सोमवार को यह जानकारी सार्वजनिक की. फिलहाल इस महिला नक्सली को मीडिया के सामने पेश नहीं किया गया है
बीजापुर के भोपालपट्टनम से टीम ने की गिरफ्तारी: जांच के दौरान टीम को इनपुट मिला कि वांटेड महिला नक्सली मदकम उनगी उर्फ कमला बीजापुर जिले के भोपालपट्टनम क्षेत्र में छिपी हुई है. तत्काल रायपुर की एक टीम को ऑपरेशन में लगाया गया. टीम ने मुथमद्गू उदतमल्ला थाना पैमेड निवासी महिला नक्सली को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया. महिला नक्सली की गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी माना जा रहा है.
"NIA से जानकारी ली जा रही है": बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि "गिरफ्तार की गई महिला नक्सली मड़कम हूंगी उर्फ कमला बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र के मुथामड़गु उड़तामल्ला गांव की रहने वाली है. वह नक्सल संगठन के PLGA, पीपल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी के बटालियन नंबर 1 की मेडिकल सदस्य थी. पिछले कई सालों से वह माओवादी संगठन में सक्रिय रही. बीजापुर के अलावा बस्तर संभाग और महाराष्ट्र के साथ ही तेलगांना के नक्सली दलम में भी लंबे समय से सक्रिय थी. बस्तर पुलिस को काफी दिनों से इस महिला नक्सली की तलाश थी. इसकी जांच NIA कर रही है. उनसे संपूर्ण जानकारी अभी ली जा रही है."
Shaheed Diwas 2023: युवाओं को प्रेरित करने हमेशा जिंदा रहेंगे बापू के विचार
22 जवान हुए थे शहीद: बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर तार्रेम थाना क्षेत्र के तेकलगुडियाम गांव के पास 4 अप्रैल 2021 को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) बटालियन के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 22 जवान शहीद और 30 से ज्यादा घायल हुए थे. मामले में बीजापुर जिले के तर्रेम पुलिस स्टेशन ने जून 2021 में मामला दर्ज किया था. बाद में 5 जून 2021 को एनआईए ने नए सिरे से केस दर्ज कर जांच शुरू की थी.
इससे पहले धमतरी में पांच नक्सली हुए थे गिरफ्तार : 15 जनवरी को पुलिस ने धमतरी बस स्टैंड से 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. इनमें 2 महिला और 2 पुरुष नक्सलियों के साथ एक नाबालिग भी शामिल थी. 50 साल की महिला नक्सली कमला बाई महाराष्ट्र के गढ़चिरौली कैडर से है और इलाज करवाने धमतरी आई थी. मुखबिर की सूचना पर धमतरी पुलिस ने सभी नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार महिला नक्सली कमला छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश में कई बड़ी नक्सली वारदातों को अंजाम दे चुकीं है, जिस पर एनआईए ने केस दर्ज कर रखा है. लगातार सुरक्षा बलों को नक्सली मोर्चे पर कई सफलताएं मिल रही है.