मथुराः शुक्रवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में श्री कृष्ण जन्म भूमि विवाद में सुनवाई हुई. जिसमें ईदगाह मस्जिद के पैरोकार हाजिर हुए. ईदगाह मस्जिद के अधिवक्ता तनवीर अहमद ने न्यायालय से आवाज की नकल मांगी. जिसमें न्यायालय द्वारा नकल देने के लिए आदेश कर दिये गये. मामले की अगली सुनवाई 4 मई को तय की गई है.
ये है पूरा मामलाः दरअसल हिंदू महासभा के कोषाध्यक्ष वादी दिनेश शर्मा ने सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर से शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की मांग को लेकर वाद दायर किया था. इसके साथ ही वादी ने न्यायालय से मांग की थी कि शाही ईदगाह मस्जिद के नीचे प्राचीन श्री कृष्ण जन्मभूमि से संबंधित शिलालेख और अवशेष दबे हुए हैं, जिन्हें नष्ट और खुर्द बुर्द किया जा सकता है. इसके लिए न्यायालय अमीन नियुक्त कर उसकी निगरानी कराये.
शुक्रवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में इस मामले को लेकर सुनवाई हुई. वहीं न्यायलय के ईदगाह कमेटी द्वारा वाद से संबंधित मांगी गई कॉपी के लिए दाखिल किये गये प्रार्थना पत्र के संबंध में न्यायालय ने कॉपी देने के निर्देश दिये. इस मामले में अगली सुनवाई 4 मई को होनी है.
जानकारी देते हुए वादी अखिल भारत हिंदू महासभा के जिला कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक ने बताया कि आज 15 अप्रैल को माननीय न्यायालय में हमारी सुनवाई होनी थी, जो दूसरी पार्टी है ईदगाह मस्जिद वाली इंतजामिया कमेटी के लोग हाजिर हुए. उन्होंने माननीय न्यायालय से मांग की है कि हमें कुछ समय दिया जाए जो वाद हैं उसकी उन्होंने नकल मांगी है.
इसे भी पढ़ें- जानिए साल में दो बार क्यों मनाई जाती है हनुमान जयंती, इनके पूजन का तरीका भी होता है अलग
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि माननीय न्यायालय में प्रार्थना पत्र लगाया गया था कि जो ईदगाह के नीचे जो भगवान कृष्ण मंदिर के जो प्राचीन शिलालेख हैं, उनको ये लोग नष्ट कर सकते हैं. सबूतों को हटा सकते हैं. इसलिए हमारे द्वारा प्रार्थना पत्र लगाया गया था. माननीय न्यायालय से इंतजामिया कमेटी के सचिव तनवीर अहमद ने समय की मांग की है. जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 4 मई की तारीख तय की है.