ETV Bharat / bharat

देश में विकसित अगली पीढ़ी के एईआरवी को सेना में शामिल किया गया

देश में विकसित अगली पीढ़ी के बख्तरबंद इंजीनियर टोही (armored engineer reconnaissance vehicle ) वाहन (एईआरवी) के पहले सेट को मंगलवार को सेना की इंजीनियर्स कोर में शामिल किया गया.

next generation AERV inducted into Army
देश में विकसित अगली पीढ़ी के एईआरवी को सेना में शामिल किया गया
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 6:31 AM IST

नई दिल्ली/पुणे : देश में विकसित अगली पीढ़ी के बख्तरबंद इंजीनियर टोही (armored engineer reconnaissance vehicle ) वाहन (एईआरवी) के पहले सेट को मंगलवार को सेना की इंजीनियर्स कोर में शामिल किया गया. एक रक्षा विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई.

थलसेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे (Army Chief General MM Naravane ) ने पुणे के पास खड़की में बॉम्बे इंजीनियर ग्रुप (बीईजी) में एक समारोह में वाहनों को शामिल किया और उन्हें झंडी दिखाकर रवाना किया.

ये भी पढ़ें- सुरक्षा बलों ने बड़ी नक्सली साजिश को किया नाकाम

प्रणाली को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा डिजाइन किया गया है और आयुध निर्माणी मेडक तथा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, पुणे द्वारा निर्मित किया गया है. रक्षा मंत्रालय ने बयान में कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण प्रतिबंधों के बावजूद, इन वाहनों की आपूर्ति समय पर हो रही है.

पीटीआई-भाषा

नई दिल्ली/पुणे : देश में विकसित अगली पीढ़ी के बख्तरबंद इंजीनियर टोही (armored engineer reconnaissance vehicle ) वाहन (एईआरवी) के पहले सेट को मंगलवार को सेना की इंजीनियर्स कोर में शामिल किया गया. एक रक्षा विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई.

थलसेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे (Army Chief General MM Naravane ) ने पुणे के पास खड़की में बॉम्बे इंजीनियर ग्रुप (बीईजी) में एक समारोह में वाहनों को शामिल किया और उन्हें झंडी दिखाकर रवाना किया.

ये भी पढ़ें- सुरक्षा बलों ने बड़ी नक्सली साजिश को किया नाकाम

प्रणाली को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा डिजाइन किया गया है और आयुध निर्माणी मेडक तथा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, पुणे द्वारा निर्मित किया गया है. रक्षा मंत्रालय ने बयान में कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण प्रतिबंधों के बावजूद, इन वाहनों की आपूर्ति समय पर हो रही है.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.