कोलकाता : डांसर का संबंध भरत कुमार और सुमित कुमार से है, जो उक्त गोलीबारी में मारे गए दो गैंगस्टरों के दो करीबी सहयोगी हैं. जांच अधिकारियों को रहस्यमय महिला के बारे में पता चल रहा है, जो भरत और सुमित द्वारा चलाए जा रहे अवैध कारोबार के लिए कोलकाता से मुख्य संचालक के तौर पर काम करती थी.
राज्य पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की सख्त शर्त पर ईटीवी भारत को बताया कि कोलकाता और उसके आसपास कई डांस बार के बीच संबंध अब जांच के दायरे में हैं. पंजाब में बैठकर भरत और सुमित कुमार इन डांस बार के लिए बार डांसर नियुक्त करते थे.
वे यह भी तय करते थे कि कौन सा डांसर किस डांस बार से और किस अवधि के लिए काम करेगी. उनके द्वारा नियुक्त किए गए इन बार नर्तकियों में से कुछ को बाद में अवैध हथियारों के वाहक एजेंट के रूप में शामिल किया गया और भरत और सुमित की ओर से यह रहस्यमयी महिला कोलकाता से समन्वय करती थी.
हालांकि जहां तक उपलब्ध जानकारी और पंजाब पुलिस द्वारा साझा की गई जानकारी है, महिला अभी कहीं पंजाब में ही है. जांच अधिकारियों का दावा है कि यह महिला सुमित और भरत की बेहद करीबी थी और जब भी वे कोलकाता आते थे तो उनका साथ देती थी. लेकिन जांच अधिकारियों ने जांच के लिए इस महिला की सही पहचान बताने से इनकार कर दिया.
इस बीच सुमित और भरत से पूछताछ के बाद जांच अधिकारियों ने उनके व्यापार के तौर-तरीकों और संचालन की शैली के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की है. उनके अनुसार कोलकाता उनकी गतिविधियों का एक महत्वपूर्ण केंद्र था. इसलिए हम पूरे प्रकरण को फिर से बनाने के लिए उन दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाना चाहते हैं.
हम जल्द ही ट्रांजिट रिमांड के लिए आवेदन कर सकते हैं. पुलिस ने यह भी जानकारी हासिल की है कि इसी के बहाने सुमित और भरत ने शहर के कई प्रभावशाली लोगों के साथ संबंध विकसित किए हैं. इसी तरह पंजाब पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भरत ने भी राज्य के पुलिस अधिकारियों के एक वर्ग के साथ गहरे संपर्क विकसित किए थे.
यह भी पढ़ें-कलेजे के टुकड़े को 'यमराज' से छीन लाई मां, डॉक्टरों ने घोषित कर दिया था मृत
भरत और सुमित से पूछताछ के लिए राज्य पुलिस और बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की एसटीएफ की संयुक्त टीम पहले ही पंजाब के लिए रवाना हो चुकी है. भरत और सुमित के अलावा पंजाब पुलिस इस सिलसिले में 10 अन्य लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.