ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में 140 से अधिक नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली - Chief Minister Mamata Banerjee

पश्चिम बंगाल विधानसभा के 292 नवनिर्वाचित सदस्यों में से 140 से अधिक ने बृहस्पतिवार को शपथ ग्रहण की. विधानसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष सुब्रत मुखर्जी ने विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल
author img

By

Published : May 7, 2021, 1:30 PM IST

Updated : May 7, 2021, 2:48 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा के 292 नवनिर्वाचित सदस्यों में से 140 से अधिक ने बृहस्पतिवार को शपथ ग्रहण की. विधानसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष सुब्रत मुखर्जी ने विधायकों को पद एवं गोपनीयता शपथ दिलाई.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कुछ देर के लिए शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुईं और फिर राज्य सचिवालय के लिए रवाना हो गईं. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि शपथ ग्रहण के दौरान कोविड नियमों का पालन किया गया. तृणमूल कांग्रेस की ओर से शपथ लेने वाले वरिष्ठ नेताओं में पार्थ चटर्जी, शशि पांजा, मदन मित्रा, सोभनदेब चट्टोपाध्याय और निर्मल माझी शामिल हैं.

टीएमसी की टिकट पर विधायक चुने गए फिल्म निर्देशक राज चक्रवर्ती और अभिनेत्री जून मालिया, कंचन मलिक और लवली मित्रा ने भी शपथ ली. नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी को हराने वाले भाजपा के शुभेंदु अधिकारी, मनोज टिग्गा और क्रिकेट से राजनीति में आए अशोक डिंडा ने भी शपथ ली. शपथग्रहण कार्यक्रम आज भी चलेगा.

इस बार के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने 213 सीट हासिल करते हुए प्रचंड जीत दर्ज की है. भाजपा को 77 सीटें मिली हैं. कांग्रेस और वाम दल अपना खाता भी नहीं खोल सके.


इसे भी पढ़ें : विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक, हमें सीख लेनी होगी : सोनिया


राज्य में विधानसभा की कुल 294 सीट हैं, हालांकि 292 पर चुनाव हुआ था. जंगीपुर और शमशेरगंज विधानसभा सीटों पर चुनाव से पहले दो उम्मीदवारों की मौत हो गई. इस वजह इन दोनों सीटों पर चुनाव नहीं हो सका.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा के 292 नवनिर्वाचित सदस्यों में से 140 से अधिक ने बृहस्पतिवार को शपथ ग्रहण की. विधानसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष सुब्रत मुखर्जी ने विधायकों को पद एवं गोपनीयता शपथ दिलाई.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कुछ देर के लिए शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुईं और फिर राज्य सचिवालय के लिए रवाना हो गईं. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि शपथ ग्रहण के दौरान कोविड नियमों का पालन किया गया. तृणमूल कांग्रेस की ओर से शपथ लेने वाले वरिष्ठ नेताओं में पार्थ चटर्जी, शशि पांजा, मदन मित्रा, सोभनदेब चट्टोपाध्याय और निर्मल माझी शामिल हैं.

टीएमसी की टिकट पर विधायक चुने गए फिल्म निर्देशक राज चक्रवर्ती और अभिनेत्री जून मालिया, कंचन मलिक और लवली मित्रा ने भी शपथ ली. नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी को हराने वाले भाजपा के शुभेंदु अधिकारी, मनोज टिग्गा और क्रिकेट से राजनीति में आए अशोक डिंडा ने भी शपथ ली. शपथग्रहण कार्यक्रम आज भी चलेगा.

इस बार के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने 213 सीट हासिल करते हुए प्रचंड जीत दर्ज की है. भाजपा को 77 सीटें मिली हैं. कांग्रेस और वाम दल अपना खाता भी नहीं खोल सके.


इसे भी पढ़ें : विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक, हमें सीख लेनी होगी : सोनिया


राज्य में विधानसभा की कुल 294 सीट हैं, हालांकि 292 पर चुनाव हुआ था. जंगीपुर और शमशेरगंज विधानसभा सीटों पर चुनाव से पहले दो उम्मीदवारों की मौत हो गई. इस वजह इन दोनों सीटों पर चुनाव नहीं हो सका.

Last Updated : May 7, 2021, 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.