ETV Bharat / bharat

7 साल पुराने ट्वीट ने बताया पीएम मोदी के कितने बड़े मुरीद हैं पुष्कर सिंह धामी - देवेंद्र फडणवीस

भाजपा ने पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुन लिया है. वह उत्तराखंड के 11 वें मुख्यमंत्री के रूप में कल शपथ लेंगे. लेकिन उससे पहले उनका एक ट्वीट सुर्खियां बटोर रहा है. जो बताता है कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कितने बड़े मुरीद हैं.

पुष्कर सिंह धामी
पुष्कर सिंह धामी
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 9:11 PM IST

Updated : Jul 4, 2021, 9:16 AM IST

हैदराबाद: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से चंद महीनों पहले एक और मुख्यमंत्री मिल गया है. तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के बाद पार्टी आलाकमान ने पुष्कर सिंह धामी का नाम फाइनल कर दिया. पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से विधायक हैं और रविवार को उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. लेकिन उससे पहले उनका एक ट्वीट सुर्खियां बटोर रहा है. जो बताता है कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कितने बड़े मुरीद हैं.

7 साल पुराना है ट्वीट
पुष्कर धामी ने ये ट्वीट 6 सितंबर 2014 को किया था यानि आज से करीब 7 साल पहले. धामी ने ट्वीट किया था कि आज अखबार पढ़ने के बाद नहाने जाते हुए रूम का पंखा व लाइट दोनो बंद कर दिए. पहले केवल पंखा बंद किया करता था. लगता है मोदी सर की क्लास का असर है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्र सरकार की कमान संभाले तब चंद महीने ही हुए थे. पीएम मोदी ने तब बिजली बचाने का मंत्र दिया था, जिसके बाद पुष्कर सिंह धामी ने ये ट्वीट किया. 2014 में धामी ने जब ये ट्वीट किया था तब वो 38 साल के एक युवा विधायक थे.

पुष्कर सिंह धामी का ट्वीट.
पुष्कर सिंह धामी का ट्वीट.

पीएम मोदी भी हैं युवाओं के मुरीद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी युवाओं के मुरीद हैं. खेल से लेकर विज्ञान और राजनीति समेत हर क्षेत्र में युवाओं की बढ़ती भागीदारी की चर्चा पीएम मोदी अक्सर करते हैं. राजनीति की बात करें तो युवाओं को सियासत में लाने के पैरोकार भी हैं. बीजेपी में 75 साल की उम्र से ज्यादा किसी ओहदे पर ना रहने की चर्चा भी प्रधानमंत्री मोदी ने ही शुरू की थी. आत्मनिर्भर भारत से लेकर मेक इन इंडिया तक पीएम मोदी हमेशा युवाओं की भागीदारी की बात करते हैं

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस से लेकर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और असम में पहले सर्बानंद सोनोवाल और अब हेमंत बिस्व सरमा जैसे युवा मुख्यमंत्रियों को कमान देने के पीछे प्रधानमंत्री मोदी की इसी सोच का परिणाम है.

उत्तराखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री होंगे धामी
45 साल के पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री होंगे. वो दूसरी बार विधानसभा पहुंचे हैं. जानकार मानते हैं कि कुमाऊं में पार्टी का वर्चस्व और खासकर युवाओं में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए बीजेपी आलाकमान का ये फैसला 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कारगर साबित हो सकता है.

लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्र रहे धामी यहीं से छात्र राजनीति में सक्रिय रहे. लगभग एक दशक तक आरएसएस, एबीवीपी में विभिन्न पदों पर भी काम किया. पुष्कर सिंह धामी दो कार्यकालों के लिए उत्तराखंड में भाजपा युवा विंग के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया है.

धामी ने तीरथ सिंह रावत का स्थान लिया, जिन्होंने शुक्रवार देर शाम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया. गढ़वाल लोकसभा सीट से लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत को नियमानुसार मुख्यमंत्री बने रहने के लिए छह महीने के भीतर निर्वाचित विधायक के रूप में शपथ लेनी होती लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

हैदराबाद: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से चंद महीनों पहले एक और मुख्यमंत्री मिल गया है. तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के बाद पार्टी आलाकमान ने पुष्कर सिंह धामी का नाम फाइनल कर दिया. पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से विधायक हैं और रविवार को उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. लेकिन उससे पहले उनका एक ट्वीट सुर्खियां बटोर रहा है. जो बताता है कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कितने बड़े मुरीद हैं.

7 साल पुराना है ट्वीट
पुष्कर धामी ने ये ट्वीट 6 सितंबर 2014 को किया था यानि आज से करीब 7 साल पहले. धामी ने ट्वीट किया था कि आज अखबार पढ़ने के बाद नहाने जाते हुए रूम का पंखा व लाइट दोनो बंद कर दिए. पहले केवल पंखा बंद किया करता था. लगता है मोदी सर की क्लास का असर है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्र सरकार की कमान संभाले तब चंद महीने ही हुए थे. पीएम मोदी ने तब बिजली बचाने का मंत्र दिया था, जिसके बाद पुष्कर सिंह धामी ने ये ट्वीट किया. 2014 में धामी ने जब ये ट्वीट किया था तब वो 38 साल के एक युवा विधायक थे.

पुष्कर सिंह धामी का ट्वीट.
पुष्कर सिंह धामी का ट्वीट.

पीएम मोदी भी हैं युवाओं के मुरीद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी युवाओं के मुरीद हैं. खेल से लेकर विज्ञान और राजनीति समेत हर क्षेत्र में युवाओं की बढ़ती भागीदारी की चर्चा पीएम मोदी अक्सर करते हैं. राजनीति की बात करें तो युवाओं को सियासत में लाने के पैरोकार भी हैं. बीजेपी में 75 साल की उम्र से ज्यादा किसी ओहदे पर ना रहने की चर्चा भी प्रधानमंत्री मोदी ने ही शुरू की थी. आत्मनिर्भर भारत से लेकर मेक इन इंडिया तक पीएम मोदी हमेशा युवाओं की भागीदारी की बात करते हैं

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस से लेकर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और असम में पहले सर्बानंद सोनोवाल और अब हेमंत बिस्व सरमा जैसे युवा मुख्यमंत्रियों को कमान देने के पीछे प्रधानमंत्री मोदी की इसी सोच का परिणाम है.

उत्तराखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री होंगे धामी
45 साल के पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री होंगे. वो दूसरी बार विधानसभा पहुंचे हैं. जानकार मानते हैं कि कुमाऊं में पार्टी का वर्चस्व और खासकर युवाओं में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए बीजेपी आलाकमान का ये फैसला 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कारगर साबित हो सकता है.

लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्र रहे धामी यहीं से छात्र राजनीति में सक्रिय रहे. लगभग एक दशक तक आरएसएस, एबीवीपी में विभिन्न पदों पर भी काम किया. पुष्कर सिंह धामी दो कार्यकालों के लिए उत्तराखंड में भाजपा युवा विंग के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया है.

धामी ने तीरथ सिंह रावत का स्थान लिया, जिन्होंने शुक्रवार देर शाम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया. गढ़वाल लोकसभा सीट से लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत को नियमानुसार मुख्यमंत्री बने रहने के लिए छह महीने के भीतर निर्वाचित विधायक के रूप में शपथ लेनी होती लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

Last Updated : Jul 4, 2021, 9:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.