हैदराबाद: दिसंबर में राज्य में भारी मात्रा में शराब की बिक्री हुई. आबकारी विभाग के आंकड़े बताते हैं कि दिसंबर से नई शराब नीति लागू होने और नया साल आने से एक महीने में 4 हजार 297 करोड़ की बिक्री हुई है. आधिकारिक आंकड़ों से साफ है कि इस महीने की 28 से 31 तारीख तक चार दिनों में 777 करोड़ की बिक्री हुई.
दिसंबर में तेलंगाना में शराब प्रेमियों ने बड़ी मात्रा में शराब पी. दिसंबर 2023 में 4297 करोड़ रुपये की 43.60 लाख पेटी शराब और 46.22 लाख पेटी बीयर की बिक्री हुई. आधिकारिक आंकड़ों से पता चला है कि इस महीने की 28 से 31 तारीख तक, चार दिनों में 777 करोड़ की शराब बिकी.
नई शराब नीति दिसंबर में लागू हुई थी. इसका मतलब यह है कि पुराने लाइसेंसधारियों के स्थान पर नए लाइसेंसधारियों ने शराब की दुकानों का लाइसेंस प्राप्त कर लिया है. इसके अलावा दिसंबर साल का आखिरी महीना होता है और नए साल से तीन या चार दिन पहले शराब की सबसे ज्यादा बिक्री होना आम बात है. इन सबको ध्यान में रखते हुए दुकानदारों ने भारी मात्रा में शराब का स्टॉक कर लिया.
रंगारेड्डी-वारंगल में ज्यादा बिकी शराब: उत्पाद शुल्क विभाग के आधिकारिक आंकड़े स्पष्ट करते हैं कि चार दिनों में 777 करोड़ रुपये की 7.12 लाख पेटी शराब और 7.84 लाख पेटी बीयर की बिक्री हुई. इसमें अगर जिलेवार देखें तो सिर्फ रंगारेड्डी और वारंगल जिलों में ही पिछले साल से ज्यादा बिक्री हुई है. रंगारेड्डी में 2022 के आखिरी चार दिनों में 204 करोड़ की शराब बिकी थी, जबकि दिसंबर 2023 के इन्हीं चार दिनों में 242 करोड़ की शराब बिकी.
वारंगल में 2022 में 64 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी, जबकि इस बार यानी 2023 में 70 करोड़ रुपये की शराब बिकी. अन्य सभी जिलों में दिसंबर 2023 में दिसंबर 2022 के आखिरी चार दिनों की तुलना में कम शराब बिकी. उत्पाद विभाग के आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि 30 दिसंबर को एक ही दिन में 313 करोड़ रुपये की शराब बिकी.28 दिसंबर को 134 करोड़ रुपये. 29 तारीख को 180 करोड़ रुपये और 31 तारीख को 150 करोड़ रुपये की शराब बिकी.