उन्नाव: उन्नाव के चर्चित माखी रेप कांड (Unnao Rape Case) की पीड़िता ने एक वीडियो जारी करते हुए अपने परिवार के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने कुछ दिन पूर्व अपने ही परिवार वालों पर माखी थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया था. पीड़िता का अब एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह शासन प्रशासन से गुहार लगा रही है कि उसे मदद की जरूरत है. वह प्रेग्नेंट है, उसके पास पैसे नहीं है, डॉक्टर ने ऑपरेशन के लिए बोला है. घर वाले उसको पैसे नहीं दे रहे हैं. उसके चाचा ने मकान हड़प लिया है.
उन्नाव के इस सबसे चर्चित रहे माखी रेप कांड में आए दिन नया मोड़ देखने को मिल रहा है. अब माखी रेप कांड की पीड़िता ने वीडियो जारी करते हुए अपने ही परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने वीडियो में कहा है कि वह 9 माह की प्रेग्नेंट है डॉक्टर ने उसे ऑपरेशन के लिए बोला है. अब न ही उसके पास धन है और न ही घर. सरकार की तरफ से जो घर मिला था उसे उसके चाचा ने हड़प लिया है और जो धन मिला था उसे भी उसके परिवार वालों ने ले लिया है. अब वह दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है, जो सुरक्षा उसके साथ लगी है वह उसे उसके पति के पास नहीं जाने देती है क्योंकि उसका पति दिल्ली में नौकरी करता है.
ऐसे में उसे एक साथी की अत्यंत आवश्यकता है. उसने शासन प्रशासन से अनुरोध किया है कि उसे एक महिला की अत्यंत आवश्यकता है. रेप पीड़िता ने स्वाति मालीवाल से अनुरोध किया है कि उसे एक महिला जो उसके साथ रह सके उपलब्ध कराएं क्योंकि उसे उसकी जरूरत है.
उसने अनुरोध किया है कि उसकी आवाज सभी लोग जिम्मेदार अधिकारियों के पास पहुंचाएं जिससे उसकी मदद हो सके, जो सरकार से उसे मदद मिली थी वह उसे मिल सके. उसकी सुनवाई हो सके, उसे मिला हुआ सरकारी आवास दिलाया जाए. साथ ही उसकी डिलीवरी का प्रबंध भी कराया जाए, जिससे पेट में पल रही नन्ही सी जान बचाई जा सके. पीड़िता ने कहा कि उसकी मां, बहन और चाचा ने उसे घर से निकाल दिया है. वह सड़क पर रहने को मजबूर है. सरकार से मिली आर्थिक सहायता परिजनों ने छीन ली अब वह जाए तो आखिर कहां जाए.
उन्नाव रेप कांड पर एक नजर
उन्नाव के माखी गांव की किशोरी ने जून 2017 में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उसके साथियों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. रेप के बाद किशोरी गायब हो गई थी और नौ दिन बाद औरैया में मिली थी. इस मामले में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने 20 दिसंबर 2019 को विधायक को उम्र कैद की सजा सुनाई थी.
ये भी पढ़ेंः उन्नाव रेप कांड में कुलदीप सिंह सेंगर दोषी करार, जानिए पूरे मामले में कब क्या हुआ?
ये भी पढ़ेंः कुलदीप सेंगर रेप कांड के गवाह ने वीडियो वायरल कर लगाई गुहार, जानें मामला