बेंगलुरु/चिक्कमगलुरु: कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष का नेता कौन होगा, इसकी घोषणा बीजेपी आलाकमान कल करेगा. सरकार गठन के एक महीने बीत जाने के बाद भी बीजेपी आलाकमान ने अभी तक नेता प्रतिपक्ष के नाम का एलान नहीं किया है. कर्नाटक में सोमवार से सत्र शुरू होगा.
चिक्कमगलुरु में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई (former CM Basavaraj Bommai) ने कहा, 'राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता का चयन कल होगा. यह निश्चित रूप से कल शाम को पता चल जाएगा.'
बजट सत्र पर टिप्पणी करते हुए बोम्मई ने कहा, 'चर्चा करने के लिए बहुत कुछ है. बजट के दौरान गारंटी योजना की तमाम उलझनों पर चर्चा होगी.' बीजेपी के नोटिस पर पार्टी नेताओं की निष्क्रियता पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बोम्मई ने कहा, 'प्रदेश अध्यक्ष हर चीज का ध्यान रखेंगे.'
विपक्ष के नेता पद की दौड़ में पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई, विधायक बसनगौड़ा यतनाल, आर. अशोक, अश्वथ नारायण, सुनील कुमार और सुरेश कुमार शामिल हैं. भाजपा के राज्य महासचिव एन. रवि कुमार ने भी बेंगलुरु में कहा कि विपक्षी नेता के नाम की घोषणा रविवार को होने की संभावना है.
बेंगलुरु में बोलते हुए, रविकुमार ने कहा, 'भाजपा विधायक दल की बैठक रविवार को होगी. धर्मेंद्र प्रधान और राज्य प्रभारी अरुण सिंह की मौजूदगी में होने वाली बैठक में नाम की घोषणा होने की संभावना है.'
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव धर्मेंद्र प्रधान पिछले कुछ दिनों से नेता प्रतिपक्ष को लेकर पार्टी नेताओं की राय ले चुके हैं. सूत्र ने कहा, एकत्रित राय भाजपा नेताओं को सौंप दी गई है.
भाजपा द्वारा विपक्ष के नेता के चुनाव में देरी को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस समेत कई दलों से सवाल उठाए गए. साथ ही नियुक्ति में देरी के लिए बीजेपी में मजबूत या सक्षम चेहरे की कमी और अंदरूनी कलह का आरोप लगाते हुए भी आलोचनाएं हुईं.