नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किला के अंदर न सिर्फ आंदोलनकारी दाखिल हुए, बल्कि यहां पर उन्होंने पुलिसकर्मियों पर हमला भी किया. लाल किले की प्राचीर से कई पुलिसवालों को खाई में धकेल दिया गया, तो कई को अपनी जान बचाने के लिए इसमें कूदना पड़ा. इसी खाई में जब 24 घंटे बाद ईटीवी की टीम पहुंची, तो यहां का मंजर डराने वाला था.
खून से सने पुलिसकर्मियों से जुड़े सामान
रुमाल, हेलमेट, जूते और टूटी हुई कुर्सियां समेत वो सभी चीजें मौजूद हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पुलिसकर्मियों के कूदने और गिरने की तस्वीरों से जोड़ा जा रहा है. यहां खून से लथपथ कई कई ऐसी भी चीजें हैं, जिन्हें सार्वजनिक तौर पर दिखाया नहीं जा सकता. हर तरफ बस तबाही का ही मंजर है.
अब हालात सामान्य
राहत की बात है कि अब लाल किले पर दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री स्टाफ का कब्जा है. स्थल से आंदोलनकारियों को खदेड़ा जा चुका है और लाल किले के साथ-साथ दिल्ली भी अब पूरी तरह सुरक्षित है.