ETV Bharat / bharat

एयर इंडिया के विमान का टायर फटा, काठमांडू से दिल्ली जाने वाली उड़ान रद्द - undefined

नेपाल की राजधानी काठमांडू में नई दिल्ली जाने वाले विमान के उड़ान भरने से पहले उसका टायर फट गया, जिसके बाद उड़ान रद्द कर दी गई. विमान में 173 यात्री सवार थे.

Air India
एयर इंडिया
author img

By

Published : Dec 9, 2022, 10:19 PM IST

काठमांडू : नेपाल की राजधानी काठमांडू में शुक्रवार को नई दिल्ली जाने वाले विमान के उड़ान भरने से पहले उसका टायर फट गया, जिसके बाद उड़ान रद्द कर दी गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि विमान में 173 लोग सवार थे. उन्होंने बताया कि विमान स्थानीय समयानुसार शाम साढ़े चार बजे काठमांडू के त्रिभुन हवाई अड्डे से नयी दिल्ली के लिए रवाना होना था.

एयर इंडिया के एक ड्यूटी ऑफिसर ने विमान संख्या एआई 216 के रवाना होने से पहले उसका टायर फटने की पुष्टि की. अधिकारी ने कहा कि विमान में 164 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य सवार थे. उन्होंने कहा कि एयरबस 320 विमान को रनवे से हटाकर पार्किंग क्षेत्र में ले जाया गया. अधिकारी ने कहा कि आवश्यक मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद एयर इंडिया की यह उड़ान शनिवार को पुन: निर्धारित की जाएगी.

काठमांडू : नेपाल की राजधानी काठमांडू में शुक्रवार को नई दिल्ली जाने वाले विमान के उड़ान भरने से पहले उसका टायर फट गया, जिसके बाद उड़ान रद्द कर दी गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि विमान में 173 लोग सवार थे. उन्होंने बताया कि विमान स्थानीय समयानुसार शाम साढ़े चार बजे काठमांडू के त्रिभुन हवाई अड्डे से नयी दिल्ली के लिए रवाना होना था.

एयर इंडिया के एक ड्यूटी ऑफिसर ने विमान संख्या एआई 216 के रवाना होने से पहले उसका टायर फटने की पुष्टि की. अधिकारी ने कहा कि विमान में 164 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य सवार थे. उन्होंने कहा कि एयरबस 320 विमान को रनवे से हटाकर पार्किंग क्षेत्र में ले जाया गया. अधिकारी ने कहा कि आवश्यक मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद एयर इंडिया की यह उड़ान शनिवार को पुन: निर्धारित की जाएगी.

ये भी पढ़ें - केबिन क्रू की कमी नहीं, एयरपोर्ट एंट्री पास मुद्दों के कारण कुछ लंबी दूरी की उड़ानें लेट: air india

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.