गांधीनगरः गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Chief Minister Bhupendra Patel) के कैबिनेट का विस्तार टल गया है. पटेल शाम 4.30 बजे अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने वाले था. हालांकि, कैबिनेट विस्तार टल गया है. माना जा रहा है कि वह अपने मंत्रिमंडल में 10 मंत्रियों को शामिल कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक कई पुराने और दिग्गज मंत्रियों का पत्ता कट सकता है. वहीं मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरों को जगह मिल सकती है. इस संबंध में भाजपा विधायकों को फोन कर गांधीनगर पहुंचने के लिए कहा गया है.
पार्टी की ओर से सभी समुदाय को ध्यान में रखकर उनका उचित प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की जा रही है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि नए मंत्रिमंडल में किसे जगह मिलेगी और किसका पत्ता कटेगा.
बता दें कि विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को गुजरात के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. इस दौरान किसी भी मंत्री का शपथ ग्रहण नहीं हुआ था. वहीं मंत्री पद किसे दिया जाएगा इस सवाल को लेकर प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि नए मंत्रियों के नाम पर सोच विचार जारी है.
वहीं, 4 असंतुष्ट नेता पूर्व सीएम विजय रूपाणी के घर पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें - भूपेंद्र पटेल की टीम में और भी मंत्री होंगे शामिल : भाजपा
पटेल को गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश की वर्तमान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का करीबी माना जाते है उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने के पीछे यह भी एक कारण माना जा रहा है. कोरोना वायरस महामारी के दौरान भाजपा शासित राज्यों में पद छोड़ने वाले रूपाणी चौथे मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने इस वर्ष सात अगस्त को मुख्यमंत्री के तौर पर पांच वर्ष पूरे किए थे.
ऐसे में जब दिसंबर 2022 में राज्य विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है, भाजपा ने चुनाव में जीत के लिए पटेल पर भरोसा जताया है जो कि एक पाटीदार हैं साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य विधानसभा की 182 सीटों में से 99 सीटें जीतीं थी जबकि कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं.