कोलकाता : भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस के सासंद और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर निशाना साधा है. अधिकारी ने अभिषेक बनर्जी कोयला और मवेशियों की तस्करी को लेकर गंभीर आरोप लगाए.
अधिकारी ने दावा किया है कि उन्हें तस्करी के आरोपी बिनय मिश्रा ने 900 करोड़ रुपये दिए हैं. यहीं नहीं अभिषेक बनर्जी को हर माह 40 करोड़ रुपये मिलते थे. बांकुरा के थाना प्रभारी अशोक मिश्रा इस काम में उनकी मदद किया करते थे.