नेपाल : नेपाल के बागमती प्रांत में एक यात्री से भरी बस के अनियंत्रित होकर फिसलने से लगभग 8 लोगो की मौत हो गई और बस में सवार अन्य 15 लोग घायल हो गए. एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है. माईरिपब्लिका डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा उस वक्त हुआ जब काठमांडू से पोखरा जा रही बस बागमती प्रांत के धाडिंग जिले के चालीसे इलाके से गुजर रही थी. उसी वक्त बस फिसलकर त्रिशूली नदी में जा गिरी.
रिपोर्ट में जिला पुलिस कार्यालय के पुलिस उपाधीक्षक संतुलाल प्रसाद जैसवार के हवाले से बताया गया, "दुर्घटना में कम से कम आठ लोगों की मौत हुई है तथा 15 अन्य घायल हुए हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। बचाव कार्य जारी है." पुलिस उपाधीक्षक के मुताबिक, दुर्घटना के बाद बस त्रिशूली नदी में आंशिक रूप से डूब गई थी, लेकिन बचावकर्मी मौके से यात्रियों को जीवित निकालने में सफल रहे. आपको बता दें कि बारिश के कारण नेपाल की यह नदी उफान पर है.
एसी ही एक घटना मिजोरम में भी घटी है मिजोरम के सेरांग के पास एक निर्माणधीन पुल के ढह जाने से 20 मजदूरों की मौत हो गई है. अधिकारी के मुताबिक खबर लिखे जाने तक कुछ और लोगो के फसें होने की उम्मीद है क्योंकि घटना के वक्त 35-40 लोग कार्य कर रहे थे.
(पीटीआई-भाषा)