भदोही : स्वास्थ्य विभाग की एक ऐसी लापरवाही सामने आई है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है. सर्टिफिकेट बनवाने के लिए दिव्यांगों को अस्पताल में दूसरी मंजिल पर बुलाया गया. ऐसे में बड़ी संख्या में दिव्यांग जैसे-तैसे सीढ़ियां चढ़ते हुए डॉक्टरों के पास पहुंचे. इन दिव्यांगों में कुछ ऐसे लोग भी शामिल थे जिनके दोनों पैर नहीं थे. मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने जांच कराने की बात कही है.
जिले के ज्ञानपुर में स्थित महाराजा चेत सिंह जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शर्मनाक कृत्य सामने आया है. दरअसल 2 दिन से कैंप लगाकर हॉस्पिटल में दिव्यांग सर्टिफिकेट बांटा जा रहा था, जिसको लेने के लिए सैकड़ों दिव्यांग पिछले 3 दिन से वहां पहुंच रहे थे. दिव्यांग सर्टिफिकेट जिला अस्पताल के दूसरे तल पर बांटा जा रहा था.
नहीं थी कोई दूसरी व्यवस्था
दूसरे तल पर जाने के लिए हॉस्पिटल में ना लिफ्ट थी और ना ही कोई दूसरी व्यवस्था थी, जिसकी वजह से दिव्यांग सीढ़ियों के सहारे अपने आप को घसीटते हुए ऊपर पहुंचे, ऐसे में किसी ने उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जिसके बाद से वह वीडियो ट्विटर पर आने के बाद जिला प्रशासन ने उस पर संज्ञान लिया और जांच का आदेश दे दिया है. एक तरफ जहां सरकार दिव्यांगों को सम्मान देने की बात कर रही है, वहीं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इस तरह की उदासीनता बेहद शर्मनाक है.
पढ़ेंः पति ने निभाया फर्ज, पीठ पर लादकर पत्नी को पहुंचाया 25 किमी दूर अस्पताल
जिला अधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा कि यह बेहद दुखद है. इसके बारे में हमें पता चला है. इसकी जांच होगी और जिस किसी की गलती पाई जाएगी, उस पर कार्रवाई की जाएगी और यह आगे से ध्यान रखा जाएगा कि दिव्यांगों को इस तरह की परेशानी ना हो.