पानीपत: टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने अपनी पहली ही विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया. नीरज इस प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय और भारत के पहले पुरुष खिलाड़ी हैं. नीरज की खिताबी जीत का जश्न हरियाणा के पानीपत में उनके घर और गांववालों में भी मनाया. साथ ही देश भर की कई बड़ी हस्तियों ने इस स्टार एथलीट को रजत पदक जीतने पर बधाई दी.
रविवार को खेले गए पुरुष भाला फेंक प्रतियोगिता के फाइनल में 88.13 मीटर की दूरी पर भाला फेंकने के साथ नीरज ने दूसरे स्थान पर कब्जा किया. हालांकि पहला और आखिरी दो प्रयास फाउल होने की वजह से उनकी गोल्ड जीतने की दावेदारी काफी प्रभावित हुई.
नीरज के पिता ने क्या कहा:
नीरज के पिता सतीश कुमार ने अपने बेटे की इस उपलब्धि पर जश्न मनाते हुए कहा कि अभी उसे देश के लिए गोल्ड भी लाना है. नीरज ने 2003 में अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत को पदक दिलाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं. जॉर्ज ने लंबी कूद में भारत को कांस्य पदक दिलाया था.
मां ने क्या कहा:
नीरज की मां सरोज देवी ने कहा कि वह बेहद खुश (Neeraj chopra family) हैं. बेटे से 15 दिन पहले बात हुई थी. वे उस दौरान कड़ी मेहनत में जुटा हुआ था. अब बेटे को उसी कड़ी मेहनत का फल मिला. हमें पक्का यकीन था कि वह इस इवेंट में मेडल जीतेगा. चाहे वो सिल्वर हो या गोल्ड. इसकी काफी खुशी है. वहीं जब सरोज देवी ने बेटे की शादी को लेकर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अभी बेटे की शादी कोई प्लान नहीं है. अभी वो अपना खेल जारी रखेगा. बेटे की जीत से गदगद नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी ने कहा कि वह अपने बेटे के अमेरिका से लौटने के बाद उसकी पसंदीदा डिश चूरमा खिलाएंगी. नीरज के पिता भी अपने बेटे के मेडल से बेहद खुश हैं. गौरतलब है कि 88.13 मीटर भाला फेंककर रजत पदक पर कब्जा जमाया है.
यह भी पढ़ें: Video: वर्ल्ड चैम्पियनशिप में मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा...
उपायुक्त बोले नीरज ने फिर साबित किया प्रभुत्व:
देश के बेटे ने आज फिर देश का नाम रौशन किया है. नीरज चोपड़ा ने आज सिल्वर मेडल जीतकर फिर अपना प्रभुत्व स्थापित किया(neeraj chopra wins silver) है. देश को इन पर गर्व है. नीरज चोपड़ा इंडिया का बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन है. मुझे गर्व है कि मेरे दोस्त के बेटे ने देश का नाम ऊंचा किया है. मैं चाहूंगा कि वे आगे कॉमनवेल्थ में भी अच्छा प्रदर्शन करें.
यह भी पढ़ें: राजनीतिक गलियारे में भी गूंजा नीरज चोपड़ा की कामयाबी का शोर, PM मोदी ने कहा- ये लम्हा यादगार