चंडीगढ़: भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतने वाले स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा आज कल पूरे देश में छाए हुए हैं. सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट लोग खूब पसंद कर रहे हैं. अब उन्होंने ट्विटर पर एक फोटो डाला है, जिसमें उन्होंने टेंशन से छुटकारा पाने का एक बेहद आसान सा उपाय बताया है. चोपड़ा ने सोमवार को अपने ट्विटर एकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है.
इस तस्वीर में स्टार जैवलिन थ्रोअर एक ग्लास चाय और एक रोटी लिए पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. नीरज ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, 'खाओ रोटी पियो चाय, टेंशन को करो बाय-बाय.' उनकी ये पोस्ट अब वायरल हो गई है.
यह भी पढ़ें: 42वें जन्मदिन पर ठुमका लगाते नजर आए क्रिस और युवी
इस पोस्ट को एक लाख से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. जबकि साढ़े छह हजार से ज्यादा लोग रिट्वीट्स किए हैं. नीरज चोपड़ा की इस पोस्ट पर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. फैंस उनकी सादगी की भी तारीफ कर रहे हैं.
-
खाओ रोटी पियो चाय, टेंसन को करो बाय बाय 🫓☕️ pic.twitter.com/yTnboE9DOk
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) September 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">खाओ रोटी पियो चाय, टेंसन को करो बाय बाय 🫓☕️ pic.twitter.com/yTnboE9DOk
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) September 20, 2021खाओ रोटी पियो चाय, टेंसन को करो बाय बाय 🫓☕️ pic.twitter.com/yTnboE9DOk
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) September 20, 2021
एक यूजर ने कमेंट में लिखा है, 'असली देसी छोरा सामने आया. टोपी देखकर जरूर गर्मी लग रही है.' वहीं, एक यूजर ने सलाह देते हुए लिखा है, 'बहुत शानदार. बस आप रोटी को चाय में डुबोकर ट्राय कीजिए, गजब का टेस्ट आता है.'
एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'यही है देसी बॉयज की सेहत का कमाल. ये देखकर मुझे बचपन के दिन याद आ गए.' वहीं ज्यादातर फीमेल यूजर्स ने उन्हें क्यूट कहा और कई ने तो आई लव यू भी लिखा.
यह भी पढ़ें: IPL 2021: 'मेरा जश्न मौन है, क्योंकि मैं बहकना नहीं चाहता'
बता दें, नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में जैवलिन थ्रो इवेंट का गोल्ड मेडल जीता था. उन्होंने 87.58 मीटर का थ्रो करते हुए भारत को पहली बार एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल दिलाया. भारत ने ओलंपिक में कुल सात मेडल जीते थे. सिंगल इवेंट में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज शूटर अभिनव बिंद्रा के बाद दूसरे एथलीट हैं. बिंद्रा ने साल 2008 में बीजिंग ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था.
यह भी पढ़ें: ICC Women Ranking: मिताली राज फिर से बनीं नंबर 1, मंधाना और दीप्ति को भी फायदा
टोक्यो में गोल्ड जीतने से पहले भी नीरज के नाम कई रिकॉर्ड हैं. वो एशियन गेम्स में भी भारत को गोल्ड दिला चुके हैं. नीरज चोपड़ा हरियाणा के पानीपत में गांव खंडरा के एक छोटे से किसान परिवार में पैदा हुए थे और बचपन में उनका वजन काफी था. वजन कम करने ही वो स्टेडियम गए थे, जहां से उन्हें खेलने का चस्का लगा और अब उन्होंने ओलंपिक में देश के लिए सोना जीत लिया.