ETV Bharat / bharat

कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए पाक से बातचीत करने की जरूरत : महबूबा मुफ्ती

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती अपने पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद की मजार पर गईं. महबूबा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की समस्या जटिल है, इस मुद्दे पर पाकिस्तान से बात करने की जरूरत है. अगर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर मुद्दे को सुलझाने और भारत-पाकिस्तान संबंधों को सुधारने के बारे में कहा है, तो ऐसा होना चाहिए.

mehbooba mufti
महबूबा मुफ्ती
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 7:34 PM IST

बिजबहारा : पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (PDP President Mehbooba Mufti) शनिवार को अपने पैतृक घर बिजबहारा पहुंचीं, जहां उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और अपने पिता दिवंगत मुफ्ती मोहम्मद सईद की मजार का दौरा किया. इस मौके पर उनके साथ उनकी बहन रुबिया सईद भी थीं.

सुनिए महबूबा मुफ्ती ने क्या कहा

महबूबा मुफ्ती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'जम्मू-कश्मीर बहुत जटिल है. पिछले 75 सालों से जम्मू-कश्मीर की हालत बेहद खराब है. इसे जेल में तब्दील कर दिया गया है, कश्मीर घाटी के हजारों युवा न केवल कश्मीर में बल्कि देश की विभिन्न जेलों में कैद की सजा भुगत रहे हैं.'

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर में किसी भी मुद्दे पर चर्चा करना मुश्किल हो गया है. रोज मुठभेड़ हो रही है, रोज लोग मर रहे हैं. कश्मीर की अर्थव्यवस्था दिन-ब-दिन गिरती जा रही है, स्थानीय लोग खामियाजा भुगत रहे हैं. इन समस्याओं का समाधान करना बहुत जरूरी है.'

उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कश्मीर मुद्दे का हल चाहते हैं, वह पाकिस्तान और भारत के बीच बेहतर संबंध चाहते हैं, तो ऐसा होना ही चाहिए, इस समय दोनों देश बहुत पीछे हैं. अगर दोनों एक साथ बैठकर कश्मीर मुद्दे का हल ढूंढते हैं तो यह स्वागत योग्य बात होगी.' उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच खराब संबंधों के कारण करोड़ों रुपया सेना पर खर्च किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बातचीत से संबंध बेहतर हो जाते हैं तो देश का ये पैसा अन्य भलाई के काम में इस्तेमाल किया जा सकता है.

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को भाजपा पर निशाना साधा था. महबूबा ने कहा था कि बीजेपी अब कश्मीर के स्कूलों के जरिए अपना एजेंडा लागू कर रही है. छात्रों को हिंदू भजनों के लिए मजबूर किया जा रहा है.

पढ़ें- महबूबा ने 'रघुपति राघव राजा राम' के जरिए बीजेपी पर साधा निशाना

बिजबहारा : पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (PDP President Mehbooba Mufti) शनिवार को अपने पैतृक घर बिजबहारा पहुंचीं, जहां उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और अपने पिता दिवंगत मुफ्ती मोहम्मद सईद की मजार का दौरा किया. इस मौके पर उनके साथ उनकी बहन रुबिया सईद भी थीं.

सुनिए महबूबा मुफ्ती ने क्या कहा

महबूबा मुफ्ती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'जम्मू-कश्मीर बहुत जटिल है. पिछले 75 सालों से जम्मू-कश्मीर की हालत बेहद खराब है. इसे जेल में तब्दील कर दिया गया है, कश्मीर घाटी के हजारों युवा न केवल कश्मीर में बल्कि देश की विभिन्न जेलों में कैद की सजा भुगत रहे हैं.'

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर में किसी भी मुद्दे पर चर्चा करना मुश्किल हो गया है. रोज मुठभेड़ हो रही है, रोज लोग मर रहे हैं. कश्मीर की अर्थव्यवस्था दिन-ब-दिन गिरती जा रही है, स्थानीय लोग खामियाजा भुगत रहे हैं. इन समस्याओं का समाधान करना बहुत जरूरी है.'

उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कश्मीर मुद्दे का हल चाहते हैं, वह पाकिस्तान और भारत के बीच बेहतर संबंध चाहते हैं, तो ऐसा होना ही चाहिए, इस समय दोनों देश बहुत पीछे हैं. अगर दोनों एक साथ बैठकर कश्मीर मुद्दे का हल ढूंढते हैं तो यह स्वागत योग्य बात होगी.' उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच खराब संबंधों के कारण करोड़ों रुपया सेना पर खर्च किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बातचीत से संबंध बेहतर हो जाते हैं तो देश का ये पैसा अन्य भलाई के काम में इस्तेमाल किया जा सकता है.

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को भाजपा पर निशाना साधा था. महबूबा ने कहा था कि बीजेपी अब कश्मीर के स्कूलों के जरिए अपना एजेंडा लागू कर रही है. छात्रों को हिंदू भजनों के लिए मजबूर किया जा रहा है.

पढ़ें- महबूबा ने 'रघुपति राघव राजा राम' के जरिए बीजेपी पर साधा निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.