ETV Bharat / bharat

PM Modi In Japan : यथास्थिति बदलने के एकतरफा प्रयासों के खिलाफ मिलकर आवाज उठाने की जरूरत : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी 7 सम्मलेन के एक सत्र को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज यूक्रेन राजनीति या अर्थव्यवस्था का मुद्दा नहीं है बल्कि यह मानवता के ऊपर आये संकट का मामला है. उन्होंने रूस का नाम लिये बिना कहा कि आज विश्व के देशों को यथास्थिति बदलने के एकतरफा प्रयासों के खिलाफ मिलकर आवाज उठाने की जरूरत है.

PM Modi In Japan
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : May 21, 2023, 12:12 PM IST

हिरोशिमा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जापान के हिरोशिमा शहर में आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन के एक सत्र में कहा कि वह यूक्रेन में मौजूदा हालात को राजनीति या अर्थव्यवस्था का नहीं, बल्कि मानवता एवं मानवीय मूल्यों का मुद्दा मानते हैं. उन्होंने कहा कि संवाद और कूटनीति ही इस संघर्ष के समाधान का एकमात्र रास्ता है. मोदी ने जी7 सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि सभी देशों को संयुक्त राष्ट्र चार्टर, अंतरराष्ट्रीय कानून और एक-दूसरे की संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना चाहिए.

उन्होंने यथास्थिति बदलने के एकतरफा प्रयासों के खिलाफ एक साथ मिलकर आवाज उठाने का आह्वान भी किया. प्रधानमंत्री की टिप्पणियां यूक्रेन में रूस के युद्ध और पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद की पृष्ठभूमि में आई हैं. मोदी ने गौतम बुद्ध को भी याद किया और कहा कि आधुनिक युग में ऐसी कोई समस्या नहीं है, जिसका समाधान उनकी शिक्षाओं में न मिले. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से हुई वार्ता का भी उल्लेख किया.

पढ़ें : Joe Biden To PM Modi : पीएम मोदी के फैन ब्यॉय बने जो बाइडेन, कहा- मुझे आपका ऑटोग्राफ लेना चाहिए, जानें क्या हुई बात

उन्होंने कहा कि आज हमने राष्ट्रपति जेलेंस्की को सुना. मैंने कल भी उनसे मुलाकात की थी. मैं मौजूदा स्थिति को राजनीति या अर्थव्यवस्था का मुद्दा नहीं मानता. मेरा मानना है कि यह मानवता, मानवीय मूल्यों का मुद्दा है. मोदी ने कहा कि हमने शुरुआत से ही कहा है कि संवाद और कूटनीति ही समाधान का एकमात्र रास्ता है. और इस स्थिति को हल करने के लिए हम जितना संभव हो सकेगा, उतना प्रयास करेंगे. भारत जो कर सकता है, वह करेगा.

पढ़ें : हिरोशिमा में प्रधानमंत्री मोदी और पीएम सुनक ने द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों की समीक्षा की

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का हमेशा से यही मानना है कि किसी भी तनाव, किसी भी विवाद को बातचीत के जरिये शांतिपूर्वक ढंग से हल किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मौजूदा वैश्विक हालात में भोजन, ईंधन और उर्वरक के संकट का सबसे ज्यादा असर विकासशील देशों में महसूस किया जा रहा है. मोदी ने कहा कि वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि हमारा साझा उद्देश्य है.

आज के परस्पर संबद्ध विश्व में किसी भी क्षेत्र में तनाव का असर सभी देशों पर पड़ता है. सीमित संसाधनों वाले विकासशील देश सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्तमान वैश्विक स्थिति के कारण भोजन, ईंधन और उर्वरक संकट का सबसे ज्यादा असर विकासशील देश ही झेल रहे हैं.

पढ़ें : जापान में बोले पीएम मोदी- हमें 2024 में भारत में क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने में खुशी होगी

(पीटीआई-भाषा)

हिरोशिमा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जापान के हिरोशिमा शहर में आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन के एक सत्र में कहा कि वह यूक्रेन में मौजूदा हालात को राजनीति या अर्थव्यवस्था का नहीं, बल्कि मानवता एवं मानवीय मूल्यों का मुद्दा मानते हैं. उन्होंने कहा कि संवाद और कूटनीति ही इस संघर्ष के समाधान का एकमात्र रास्ता है. मोदी ने जी7 सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि सभी देशों को संयुक्त राष्ट्र चार्टर, अंतरराष्ट्रीय कानून और एक-दूसरे की संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना चाहिए.

उन्होंने यथास्थिति बदलने के एकतरफा प्रयासों के खिलाफ एक साथ मिलकर आवाज उठाने का आह्वान भी किया. प्रधानमंत्री की टिप्पणियां यूक्रेन में रूस के युद्ध और पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद की पृष्ठभूमि में आई हैं. मोदी ने गौतम बुद्ध को भी याद किया और कहा कि आधुनिक युग में ऐसी कोई समस्या नहीं है, जिसका समाधान उनकी शिक्षाओं में न मिले. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से हुई वार्ता का भी उल्लेख किया.

पढ़ें : Joe Biden To PM Modi : पीएम मोदी के फैन ब्यॉय बने जो बाइडेन, कहा- मुझे आपका ऑटोग्राफ लेना चाहिए, जानें क्या हुई बात

उन्होंने कहा कि आज हमने राष्ट्रपति जेलेंस्की को सुना. मैंने कल भी उनसे मुलाकात की थी. मैं मौजूदा स्थिति को राजनीति या अर्थव्यवस्था का मुद्दा नहीं मानता. मेरा मानना है कि यह मानवता, मानवीय मूल्यों का मुद्दा है. मोदी ने कहा कि हमने शुरुआत से ही कहा है कि संवाद और कूटनीति ही समाधान का एकमात्र रास्ता है. और इस स्थिति को हल करने के लिए हम जितना संभव हो सकेगा, उतना प्रयास करेंगे. भारत जो कर सकता है, वह करेगा.

पढ़ें : हिरोशिमा में प्रधानमंत्री मोदी और पीएम सुनक ने द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों की समीक्षा की

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का हमेशा से यही मानना है कि किसी भी तनाव, किसी भी विवाद को बातचीत के जरिये शांतिपूर्वक ढंग से हल किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मौजूदा वैश्विक हालात में भोजन, ईंधन और उर्वरक के संकट का सबसे ज्यादा असर विकासशील देशों में महसूस किया जा रहा है. मोदी ने कहा कि वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि हमारा साझा उद्देश्य है.

आज के परस्पर संबद्ध विश्व में किसी भी क्षेत्र में तनाव का असर सभी देशों पर पड़ता है. सीमित संसाधनों वाले विकासशील देश सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्तमान वैश्विक स्थिति के कारण भोजन, ईंधन और उर्वरक संकट का सबसे ज्यादा असर विकासशील देश ही झेल रहे हैं.

पढ़ें : जापान में बोले पीएम मोदी- हमें 2024 में भारत में क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने में खुशी होगी

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.