ETV Bharat / bharat

Sheena Bora Murder Case: सीबीआई ने विशेष अदालत से मांगा 14 दिन का समय - इंद्राणी का दावा शीना बोरा जिंदा है

शीना बोरा हत्याकांड (Sheena Bora Murder Case) की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के आवेदन पर जवाब दाखिल करने के लिए सीबीआई ने विशेष अदालत से 14 दिन का समय मांगा है.

शीना बोरा हत्याकांड
शीना बोरा हत्याकांड
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 1:48 PM IST

मुंबई : शीना बोरा हत्याकांड (Sheena Bora Murder Case) की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukerjea) के आवेदन पर जवाब दाखिल करने के लिए सीबीआई ने विशेष अदालत से 14 दिन का समय मांगा (CBI sought 14-day time from a Special court) है. इंद्राणी का आवेदन, जिसमें उसने दावा किया था कि उनकी बेटी शीना बोरा जिंदा है (Mukerjea claims Sheena is alive) और इस वक्त कश्मीर में है.

इसको लेकर सीबीआई को चिट्ठी भी लिखी की गई थी. सीबीआई की विशेष अदालत ने शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के आवेदन को स्वीकार कर लिया था. जिसमें कहा गया था कि एक महिला ने कश्मीर में बोरा से मुलाकात की थी. कोर्ट ने सीबीआई को इस मामले पर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था.

पढ़ें : शीना बोरा मामले में नया मोड़: कश्‍मीर में शीना से मिली थी एक अधिकारी, CBI के सामने बयान देने को भी तैयार

ये भी पढ़ें - शीना बोरा जिंदा है, इंद्राणी मुखर्जी की CBI को चिट्ठी

बता दें कि इस मामले में इंद्राणी की वकील सना आर खान ने ईटीवी भारत को बताया था कि सीबीआई की निष्पक्ष जांच के लिए वह अर्जी दाखिल करेंगी. इंद्राणी मुखर्जी के मुताबिक, एक महिला अधिकारी ने उन्हें सूचित किया था कि वह 24 जून को डल झील के पास शीना बोरा से मिली थीं. वकील ने कहा कि वह महिला अधिकारी सीबीआई के सामने भी अपना बयान दर्ज कराने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि सीबीआई को निष्पक्ष जांच का निर्देश देने के लिए एक अर्जी दाखिल करेंगे.

मुंबई : शीना बोरा हत्याकांड (Sheena Bora Murder Case) की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukerjea) के आवेदन पर जवाब दाखिल करने के लिए सीबीआई ने विशेष अदालत से 14 दिन का समय मांगा (CBI sought 14-day time from a Special court) है. इंद्राणी का आवेदन, जिसमें उसने दावा किया था कि उनकी बेटी शीना बोरा जिंदा है (Mukerjea claims Sheena is alive) और इस वक्त कश्मीर में है.

इसको लेकर सीबीआई को चिट्ठी भी लिखी की गई थी. सीबीआई की विशेष अदालत ने शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के आवेदन को स्वीकार कर लिया था. जिसमें कहा गया था कि एक महिला ने कश्मीर में बोरा से मुलाकात की थी. कोर्ट ने सीबीआई को इस मामले पर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था.

पढ़ें : शीना बोरा मामले में नया मोड़: कश्‍मीर में शीना से मिली थी एक अधिकारी, CBI के सामने बयान देने को भी तैयार

ये भी पढ़ें - शीना बोरा जिंदा है, इंद्राणी मुखर्जी की CBI को चिट्ठी

बता दें कि इस मामले में इंद्राणी की वकील सना आर खान ने ईटीवी भारत को बताया था कि सीबीआई की निष्पक्ष जांच के लिए वह अर्जी दाखिल करेंगी. इंद्राणी मुखर्जी के मुताबिक, एक महिला अधिकारी ने उन्हें सूचित किया था कि वह 24 जून को डल झील के पास शीना बोरा से मिली थीं. वकील ने कहा कि वह महिला अधिकारी सीबीआई के सामने भी अपना बयान दर्ज कराने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि सीबीआई को निष्पक्ष जांच का निर्देश देने के लिए एक अर्जी दाखिल करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.