नई दिल्ली: चक्रवात यास को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि यह बहुत तीव्र चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. इसके मद्देनजर एनडीआरएफ ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 99 टीमों को लगाया गया है.
इस बारे में एनडीआरएफ के महानिदेशक (डीजी) एसएन प्रधान ने कहा कि बल ने बचाव और बचाव अभियान के लिए कुल 149 टीमों को चिह्नित किया है, जिनमें से 99 को जमीन पर तैनात किया जाएगा और शेष 50 देश भर में अपने विभिन्न ठिकानों पर त्वरित कार्रवाई के लिए उपलब्ध होंगे.
पढ़ें - चक्रवाती तूफान में बदला 'यास', हाई अलर्ट
उन्होंने बताया कि चक्रवात यास के दौरान बचाव दल को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिए गए हैं कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल में स्थित देश के प्रमुख ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र को किसी तरह का नुकसान न हो.