मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार ने अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है. शरद पवार के फैसले से महाराष्ट्र के तमाम राजनीतिक हल्कों में सरगर्मी बढ़ गई है. पवार ने अपनी आत्मकथा के विमोचन समारोह के दौरान ये बड़ा ऐलान कर दिया. इस ऐलान के बाद जहां एनसीपी नेता भावुक हो रहे हैं, वहीं, समर्थकों ने हंगामा भी मचाया. पवार के पद छोड़ने की बात सामने आने के बाद से ही पार्टी कार्यकर्ता उनसे पद पर बने रहने की अपील कर रहे हैं. हालांकि, अजीत पवार ने साफ कह दिया है कि शरद पवार ने ये फैसला अपनी उम्र को देखते हुए लिया है. वह 01 मई को इस्तीफा देने वाले थे, लेकिन लेकिन महाविकास अघाड़ी की रैली के कारण वो एलान नहीं कर पाए थे. अब वह अपना फैसला वापस नहीं लेंगे. अजित पवार ने कहा कि कमेटी जो भी निर्णय लेगी, उन्हें स्वीकार होगा.
-
"Pawar Saheb himself had said about the necessity of change in guard a few days back. We should see his decision in the light of his age and health also. Everyone has to take a decision according to time, Pawar Saheb has taken a decision and he won't take it back," says NCP… pic.twitter.com/zn4cnhbX0k
— ANI (@ANI) May 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">"Pawar Saheb himself had said about the necessity of change in guard a few days back. We should see his decision in the light of his age and health also. Everyone has to take a decision according to time, Pawar Saheb has taken a decision and he won't take it back," says NCP… pic.twitter.com/zn4cnhbX0k
— ANI (@ANI) May 2, 2023"Pawar Saheb himself had said about the necessity of change in guard a few days back. We should see his decision in the light of his age and health also. Everyone has to take a decision according to time, Pawar Saheb has taken a decision and he won't take it back," says NCP… pic.twitter.com/zn4cnhbX0k
— ANI (@ANI) May 2, 2023
अजीत पवार ने कहा, ''पवार साहब (शरद पवार) ने खुद कुछ दिन पहले सत्ता परिवर्तन की जरूरत के बारे में कहा था. हमें उनके फैसले को उनकी उम्र और सेहत के लिहाज से भी देखना चाहिए. वक्त के हिसाब से सबको फैसला करना है, पवार साहब ने फैसला लिया है और वह इसे वापस नहीं लेंगे." उन्होंने कहा, "पवार साहब हमेशा एनसीपी परिवार के मुखिया रहेंगे. जो भी नया अध्यक्ष होगा वह पवार साहब के मार्गदर्शन में ही काम करेगा."
पवार के ऐलान के बाद कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी. मुंबई में वाईबी चव्हाण सेंटर के बाहर एनसीपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने पवार से अपना फैसला वापस लेने की अपील करते रहे. इस दौरान पावर के कुछ समर्थक और कार्यकर्ता रोते हुए भी नजर आए. इधर, सुप्रीया सुले, जयंत पाटिल तथा अन्य नेता उनसे इस्तीफा वापस लेने की मांग कर रहे हैं. एनसीपी नेता छगन भुजबल, जयंत पाटिल समेत कई नेता शरद पवार के फैसले से भावुक हो उठे. जयंत पाटिल तो फफक कर रोने लगे. एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा, "उनका (शरद पवार) इस्तीफा किसी को भी स्वीकार नहीं है." प्रफुल्ल पटेल ने कहा, "पवार ने अपने निर्णय को लेकर पहले किसी से भी चर्चा नहीं की."
-
#WATCH | NCP leader Jayant Patil breaks down after party chief Sharad Pawar announces that he will step down as party president. pic.twitter.com/nDCu9iX2OG
— ANI (@ANI) May 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | NCP leader Jayant Patil breaks down after party chief Sharad Pawar announces that he will step down as party president. pic.twitter.com/nDCu9iX2OG
— ANI (@ANI) May 2, 2023#WATCH | NCP leader Jayant Patil breaks down after party chief Sharad Pawar announces that he will step down as party president. pic.twitter.com/nDCu9iX2OG
— ANI (@ANI) May 2, 2023
हालांकि, शरद पवार ने उनकी मांगों को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, उन्होंने कहा कि वो केवल अध्यक्ष पद से हटे हैं, पार्टी में वो बने रहेंगे और लगतार काम करते रहेंगे. बता दें कि पवार के बाद अब अगला पार्टी अध्यक्ष कौन बनेगा, इसका चयन करने के लिए समिति बनाई गई है. इस समिति में अजीत पवार, सुप्रिया सुले, जयंत पाटिल, छगन भुजबल, अनिल देशमुख, प्रफुल्ल पटेल, केके शर्मा, सुनील तडकारे, पीसी चाको, जितेंद्र अह्वाद, धनन्जय मुंडे, राजेश टोपे, जयदेव गायकवाड और हसन मुशरिफ सदस्य होंगे.
पढ़ें : Sharad Pawar : शरद पवार ने एनसीपी अध्यक्ष पद छोड़ने का किया ऐलान, नेताओं ने किया विरोध
Sharad Pawar Ajit Pawars News : 'फडणवीस के साथ अजित के शपथ लेने की खबर सुन हैरान था'
Sharad Pawar Quits : अजित पवार की दो टूक, इमोशनल न हों, पार्टी नया नेतृत्व ढूंढेगी