ETV Bharat / bharat

कोरोना पर राजनीति : केंद्र के पक्ष में आए शरद पवार, कांग्रेस कर रही विरोध

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1.26 लाख मामले सामने आए और 685 लोगों की मौत हुई. इसमें से महाराष्ट्र में ही 322 लोग मारे गए हैं. इस बीच एनसीपी के शरद पवार ने इस लड़ाई में केंद्र के सहयोग की बात कही. वहीं कांग्रेस ने केंद्र की टीकाकरण नीतियों का विरोध किया.

ncp chief sharad pawar
ncp chief sharad pawar
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 12:57 PM IST

मुंबई : भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. महामारी से निपटने को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार ने कहा है कि केंद्र इस मुश्किल समय में राज्य सरकार का साथ दे रही है. उन्होंने कहा कि इस मुश्किल से निकलने के लिए केंद्र और महाराष्ट्र राज्य सरकार साथ आ गई हैं.

दूसरी तरफ कोविड-19 रोधी टीकाकरण के लिए आयु वर्ग का दायरा बढ़ाने की मांग खारिज करने को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस ने बुधवार को केंद्र सरकार की आलोचना की थी....साथ ही, कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार महाराष्ट्र के प्रति सहयोग का रवैया नहीं अपना रही है, जो देश में महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि यदि महाराष्ट्र को कोविड-19 टीके की पर्याप्त खुराक की आपूर्ति नहीं की जाती है तो केंद्र और भाजपा को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाने की मांग पर कहा था कि लंबे विमर्श और चर्चा के बाद टीकाकरण की मौजूदा नीति अपनाई गई है.पटोले ने कहा कि देशभर में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में टीकाकरण अभियान को विस्तार देने के अलावा कोई और चारा नहीं है.

कांग्रेस नेता अनंत गाडगिल ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम करने में महाराष्ट्र की स्थिति की आलोचना करने वाले वर्धन के बयान राजनीति से प्रेरित हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र की टीकाकरण की नीति पूरी तरह से विफल रही है.

पढ़ें-डरा रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, इन राज्यों में लगा 'मिनी लॉकडाउन'

देश में पिछले 24 घंटे में जिन 685 लोगों की मौत वायरस से हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 322, पंजाब के 62, छत्तीसगढ़ के 53, उत्तर प्रदेश के 40, कर्नाटक के 35, गुजरात के 22, दिल्ली के 20, तमिलनाडु के 17, केरल के 16, मध्य प्रदेश के 13, राजस्थान के 12 और आंध्र प्रदेश तथा हरियाणा के 11-11 लोग थे.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से अभी तक कुल 1,66,862 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 56,652 लोग, तमिलनाडु के 12,821 लोग, कर्नाटक के 12,731 लोग, दिल्ली के 11,133 लोग, पश्चिम बंगाल के 10,363 लोग, उत्तर प्रदेश के 8,964 लोग, पंजाब के 7,278 लोग और आंध्र प्रदेश के 7,262 लोग थे.

मुंबई : भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. महामारी से निपटने को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार ने कहा है कि केंद्र इस मुश्किल समय में राज्य सरकार का साथ दे रही है. उन्होंने कहा कि इस मुश्किल से निकलने के लिए केंद्र और महाराष्ट्र राज्य सरकार साथ आ गई हैं.

दूसरी तरफ कोविड-19 रोधी टीकाकरण के लिए आयु वर्ग का दायरा बढ़ाने की मांग खारिज करने को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस ने बुधवार को केंद्र सरकार की आलोचना की थी....साथ ही, कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार महाराष्ट्र के प्रति सहयोग का रवैया नहीं अपना रही है, जो देश में महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि यदि महाराष्ट्र को कोविड-19 टीके की पर्याप्त खुराक की आपूर्ति नहीं की जाती है तो केंद्र और भाजपा को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाने की मांग पर कहा था कि लंबे विमर्श और चर्चा के बाद टीकाकरण की मौजूदा नीति अपनाई गई है.पटोले ने कहा कि देशभर में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में टीकाकरण अभियान को विस्तार देने के अलावा कोई और चारा नहीं है.

कांग्रेस नेता अनंत गाडगिल ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम करने में महाराष्ट्र की स्थिति की आलोचना करने वाले वर्धन के बयान राजनीति से प्रेरित हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र की टीकाकरण की नीति पूरी तरह से विफल रही है.

पढ़ें-डरा रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, इन राज्यों में लगा 'मिनी लॉकडाउन'

देश में पिछले 24 घंटे में जिन 685 लोगों की मौत वायरस से हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 322, पंजाब के 62, छत्तीसगढ़ के 53, उत्तर प्रदेश के 40, कर्नाटक के 35, गुजरात के 22, दिल्ली के 20, तमिलनाडु के 17, केरल के 16, मध्य प्रदेश के 13, राजस्थान के 12 और आंध्र प्रदेश तथा हरियाणा के 11-11 लोग थे.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से अभी तक कुल 1,66,862 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 56,652 लोग, तमिलनाडु के 12,821 लोग, कर्नाटक के 12,731 लोग, दिल्ली के 11,133 लोग, पश्चिम बंगाल के 10,363 लोग, उत्तर प्रदेश के 8,964 लोग, पंजाब के 7,278 लोग और आंध्र प्रदेश के 7,262 लोग थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.