मुंबई: राकांपा प्रमुख शरद पवार ने पीएम मोदी की डिग्री के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका दिया है. शरद पवार ने आज साफ शब्दों में कहा कि ये मुद्दा ही नहीं है. इससे पहले पवार ने अडाणी मुद्दे पर भी विपक्ष खासकर कांग्रेस को झटका दिया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में अडाणी समूह का बचाव करते हुए कहा था कि हिंडनबर्ग रिसर्च ने भारतीय कारोबारी को निशाना बनाया. पवार ने कहा कि इस रिसर्च कंपनी के इतिहास की जानकारी उन्हें नहीं है.
शरद पवार ने पीएम मोदी की डिग्री के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी से अलग राय रखी है. पवार ने पीएम मोदी की डिग्री को राजनीतिक मुद्दा ही नहीं माना. पवार ने कहा कि देश में कई समस्याएं है. इसमें बेरोजगारी, महंगाई, कानून व्यवस्था जैसे कई गंभीर मुद्दे हैं. साथ ही देश में जाति धर्म के नाम पर उन्माद फैलाया जा रहा है. महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश से किसानों को नुकसान हुआ है.
दरअसल आप की ओर से हाल के दिनों में पीएम मोदी की डिग्री को लेकर अभियान चलाया गया है. सोशल मीडिया से लेकर जनसभाओं में इस मुद्दे को उठाया गया. दिल्ली के सीएम केजरीवाल स्वयं इसे लेकर बहुत गंभीर दिखे. ऐसे में शरद पवार का बयान आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका है. बता दें कि पीएम मोदी की डिग्री को लेकर केजरीवाल ने सीआईसी के 2016 के आदेश के आधार पर गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. इसपर कोर्ट ने उनके खिलाफ 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था. इसके बाद उन्होंने इस मुद्दे पर और अधिक जोर दिया. एनसीपी चीफ शरद पवार ने इससे पहले शनिवार को अडाणी मामले में संयुक्त संसदीय समिति (JPC) से जांच की बजाय सुप्रीम कोर्ट की एक समिति से जांच कराने पर बल दिया.