ETV Bharat / bharat

Maharashtra Politics : शरद और अजित गुट की अलग-अलग बैठक पांच जुलाई को

महाराष्ट्र की राजनीति में बदले घटनाक्रम के बीच एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार और अजित पवार दोनों ही गुटों के द्वारा पांच जुलाई को बैठक आयोजित की है. बैठक को शक्ति परीक्षण के रूप में देखा जा रहा है.

Sharad Pawar Ajit Pawar
शरद पवार अजित पवार
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 7:38 PM IST

Updated : Jul 4, 2023, 7:57 PM IST

मुंबई : एनसीपी नेता अजित पवार के नौ विधायकों के साथ शिंदे मंत्रिमंडल में शामिल होने के साथ ही महाराष्ट्र की राजनीति में आया भूचाल अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार से प्रदेश की राजनीति के उलटफेर के घटनाक्रम के बीच एनसीपी के दोनों गुट यानि शरद पवार और अजित पवार बुधवार को अपनी बैठकें करेंगे. इस बारे में दोनों ही गुटों के नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है. फिलहाल दोनों गुटों में एनसीपी पर अधिकार को लेकर लड़ाई शुरू हो गई है.

बताया जा रहा है कि एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने और अजित पवार गुट दोनों ने ही बुधवार को बैठक बुलाई है. बता दें कि एनसीपी में फूट पड़ने के बाद से दोनों गुटों की यह पहली बैठक होगी. अजित पवार के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने व कुछ विधायकों के मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद इन बैठकों को शक्ति परीक्षण के रूप में भी देखा जा रहा है. हालांकि दोनों ही गुटों के नेता दावा कर रहे हैं कि उनके साथ अधिक विधायक हैं. गौरतलब है कि एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल का नाम एनसीपी पार्टी के सदस्यों के रजिस्टर से हटाने का आदेश दिया है

जिन्होंने मेरी विचारधारा के साथ धोखा किया, वे मेरी तस्वीर का इस्तेमाल नहीं कर सकते : शरद पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि जिस पार्टी के वह अध्यक्ष हैं और जयंत पाटिल, जिसकी महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख हैं, वही उनकी तस्वीर का इस्तेमाल कर सकती है. पवार ने कहा कि जिन्होंने उनकी विचारधारा के साथ धोखा किया, उन्हें उनकी तस्वीर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. पवार का यह बयान उनके भतीजे अजित पवार और राकांपा के आठ अन्य विधायकों के महाराष्ट्र की शिवसेना- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में शामिल होने के दो दिन बाद आया है.

शरद पवार ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'मैं जिस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं और जयंत पाटिल प्रदेश अध्यक्ष हैं, केवल वह (पार्टी) ही मेरी तस्वीर का इस्तेमाल कर सकती है.' पवार ने कहा कि उनके जीवनकाल में यह उनका अधिकार है कि वह फैसला करें कि किसे उनकी तस्वीर का इस्तेमाल करना चाहिए. राकांपा अध्यक्ष ने कहा, 'जिन्होंने मेरी विचारधारा को धोखा दिया और जिनके साथ मेरे वैचारिक मतभेद हैं, वे मेरी तस्वीर का इस्तेमाल नहीं कर सकते.'

इससे पहले, शरद पवार की तस्वीर मंगलवार को दक्षिण मुंबई में स्थापित अजित पवार के नेतृत्व वाले राकांपा गुट के नए कार्यालय में देखी गई थी. अजित पवार गुट ने भी जयंत पाटिल को राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया है. पाटिल ने विधानसभा अध्यक्ष को अर्जी देकर अजित पवार और उनके अन्य सहयोगी विधायकों को सदन की सदस्यता से अयोग्य करार देने का अनुरोध किया है.

ये भी पढ़ें

(इनपुट-भाषा)

मुंबई : एनसीपी नेता अजित पवार के नौ विधायकों के साथ शिंदे मंत्रिमंडल में शामिल होने के साथ ही महाराष्ट्र की राजनीति में आया भूचाल अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार से प्रदेश की राजनीति के उलटफेर के घटनाक्रम के बीच एनसीपी के दोनों गुट यानि शरद पवार और अजित पवार बुधवार को अपनी बैठकें करेंगे. इस बारे में दोनों ही गुटों के नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है. फिलहाल दोनों गुटों में एनसीपी पर अधिकार को लेकर लड़ाई शुरू हो गई है.

बताया जा रहा है कि एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने और अजित पवार गुट दोनों ने ही बुधवार को बैठक बुलाई है. बता दें कि एनसीपी में फूट पड़ने के बाद से दोनों गुटों की यह पहली बैठक होगी. अजित पवार के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने व कुछ विधायकों के मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद इन बैठकों को शक्ति परीक्षण के रूप में भी देखा जा रहा है. हालांकि दोनों ही गुटों के नेता दावा कर रहे हैं कि उनके साथ अधिक विधायक हैं. गौरतलब है कि एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल का नाम एनसीपी पार्टी के सदस्यों के रजिस्टर से हटाने का आदेश दिया है

जिन्होंने मेरी विचारधारा के साथ धोखा किया, वे मेरी तस्वीर का इस्तेमाल नहीं कर सकते : शरद पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि जिस पार्टी के वह अध्यक्ष हैं और जयंत पाटिल, जिसकी महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख हैं, वही उनकी तस्वीर का इस्तेमाल कर सकती है. पवार ने कहा कि जिन्होंने उनकी विचारधारा के साथ धोखा किया, उन्हें उनकी तस्वीर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. पवार का यह बयान उनके भतीजे अजित पवार और राकांपा के आठ अन्य विधायकों के महाराष्ट्र की शिवसेना- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में शामिल होने के दो दिन बाद आया है.

शरद पवार ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'मैं जिस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं और जयंत पाटिल प्रदेश अध्यक्ष हैं, केवल वह (पार्टी) ही मेरी तस्वीर का इस्तेमाल कर सकती है.' पवार ने कहा कि उनके जीवनकाल में यह उनका अधिकार है कि वह फैसला करें कि किसे उनकी तस्वीर का इस्तेमाल करना चाहिए. राकांपा अध्यक्ष ने कहा, 'जिन्होंने मेरी विचारधारा को धोखा दिया और जिनके साथ मेरे वैचारिक मतभेद हैं, वे मेरी तस्वीर का इस्तेमाल नहीं कर सकते.'

इससे पहले, शरद पवार की तस्वीर मंगलवार को दक्षिण मुंबई में स्थापित अजित पवार के नेतृत्व वाले राकांपा गुट के नए कार्यालय में देखी गई थी. अजित पवार गुट ने भी जयंत पाटिल को राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया है. पाटिल ने विधानसभा अध्यक्ष को अर्जी देकर अजित पवार और उनके अन्य सहयोगी विधायकों को सदन की सदस्यता से अयोग्य करार देने का अनुरोध किया है.

ये भी पढ़ें

(इनपुट-भाषा)

Last Updated : Jul 4, 2023, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.