ETV Bharat / bharat

NCERT तैयार करेगा, नया राष्ट्रीय शिक्षा पाठ्यक्रम संबंधी फ्रेमवर्क:सरकार - National School Education Curriculum Framework

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि एनसीएफएसई के लिए एक व्यापक रणनीतिक दस्तावेज तैयार किया है और कहा राज्य सरकारों, मंत्रालयों, केंद्र सरकार के संबंधित विभागों और अन्य विशेषज्ञ निकायों सहित सभी हितधारकों से चर्चा करने के बाद एनसीईआरटी एक नया और व्यापक एनसीएफएसई तैयार किए जाने का राष्ट्रीय शिक्षा नीति प्रावधान में है.

एनसीईआरटी
एनसीईआरटी
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 7:34 PM IST

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने गुरूवार को बताया कि देश में एक समान शिक्षा पाठ्यक्रम आरंभ करने के लिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) में प्रावधान किया गया है और इसके तहत सभी हितधारकों से चर्चा करने के बाद राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) एक नया और व्यापक राष्ट्रीय स्कूल शिक्षा पाठ्यक्रम संबंधी फ्रेमवर्क (एनसीएफएसई) तैयार करेगी.

राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि एनसीएफएसई के लिए एक व्यापक रणनीतिक दस्तावेज तैयार किया गया है.उन्होंने कहा, राज्य सरकारों, मंत्रालयों, केंद्र सरकार के संबंधित विभागों और अन्य विशेषज्ञ निकायों सहित सभी हितधारकों से चर्चा करने के बाद एनसीईआरटी द्वारा एक नया और व्यापक एनसीएफएसई के तैयार किए जाने का राष्ट्रीय शिक्षा नीति में प्रावधान है.

इसे भी पढ़े-हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला का बोर्ड ने रोका 12वीं कक्षा का परिणाम, ये है बड़ी वजह

एनसीएफएसई के लिए एक व्यापक कार्यनीति दस्तावेज तैयार किया गया है. प्रधान ने कहा कि राज्य पहले जिला स्तरीय परामर्श प्रक्रिया, मोबाइल एप सर्वेक्षण और एनईपी के अनुसार चिह्नित विषयों में फोकस ग्रुप द्वारा स्थिति पत्र तैयार किए जाने आदि के माध्यम से मसौदा पाठ्यक्रम संबंधी फ्रेमवर्क तैयार करेंगे.

इसमें संबंधित राज्यों के सांस्कृतिक और भौगोलिक सरोकरों को ध्यान में रखा जाएगा. यह पूछे जाने पर कि क्या देश की शिक्षा प्रणाली को कुशल बनाने के लिए सरकार भारतीय शिक्षा सेवा आरंभ कर रही है, प्रधान ने कहा, ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने गुरूवार को बताया कि देश में एक समान शिक्षा पाठ्यक्रम आरंभ करने के लिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) में प्रावधान किया गया है और इसके तहत सभी हितधारकों से चर्चा करने के बाद राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) एक नया और व्यापक राष्ट्रीय स्कूल शिक्षा पाठ्यक्रम संबंधी फ्रेमवर्क (एनसीएफएसई) तैयार करेगी.

राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि एनसीएफएसई के लिए एक व्यापक रणनीतिक दस्तावेज तैयार किया गया है.उन्होंने कहा, राज्य सरकारों, मंत्रालयों, केंद्र सरकार के संबंधित विभागों और अन्य विशेषज्ञ निकायों सहित सभी हितधारकों से चर्चा करने के बाद एनसीईआरटी द्वारा एक नया और व्यापक एनसीएफएसई के तैयार किए जाने का राष्ट्रीय शिक्षा नीति में प्रावधान है.

इसे भी पढ़े-हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला का बोर्ड ने रोका 12वीं कक्षा का परिणाम, ये है बड़ी वजह

एनसीएफएसई के लिए एक व्यापक कार्यनीति दस्तावेज तैयार किया गया है. प्रधान ने कहा कि राज्य पहले जिला स्तरीय परामर्श प्रक्रिया, मोबाइल एप सर्वेक्षण और एनईपी के अनुसार चिह्नित विषयों में फोकस ग्रुप द्वारा स्थिति पत्र तैयार किए जाने आदि के माध्यम से मसौदा पाठ्यक्रम संबंधी फ्रेमवर्क तैयार करेंगे.

इसमें संबंधित राज्यों के सांस्कृतिक और भौगोलिक सरोकरों को ध्यान में रखा जाएगा. यह पूछे जाने पर कि क्या देश की शिक्षा प्रणाली को कुशल बनाने के लिए सरकार भारतीय शिक्षा सेवा आरंभ कर रही है, प्रधान ने कहा, ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.