ETV Bharat / bharat

मादक पदार्थ जब्ती मामले में एनसीबी ने कार्डेलिया क्रूज के सीईओ को भेजा समन - स्वापक नियंत्रण ब्यूरो

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) ने मुंबई के तट से जहाज से प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किए जाने के मामले में कॉर्डेलिया क्रूज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को समन जारी किया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

NCB
NCB
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 1:58 AM IST

मुंबई : स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) ने मुंबई के तट से जहाज से प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किए जाने के मामले में कॉर्डेलिया क्रूज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को समन जारी किया है. अधिकारियों ने कहा कि जांच के आगे बढ़ने के साथ ही एनसीबी ने जांच में शामिल होने के लिए क्रूज के सीईओ को समन जारी किया है.

अधिकारी ने कहा कि एनसीबी उन यात्रियों का ब्योरा चाहती है जो कि गोवा जा रहे इस क्रूज पर सवार थे. साथ ही एजेंसी आरोपियों के खिलाफ और साक्ष्य जुटाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. उन्होंने कहा कि अन्य जोन की इकाइयां भी मुंबई एनसीबी की मदद कर रही हैं.

यह भी पढ़ें-क्रूज शिप पार्टी : ड्रग मामले में 11 अक्टूबर तक NCB की हिरासत में भेजे गए चार आरोपी

एनसीबी ने दिल्ली की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के चार हाई प्रोफाइल आयोजकों सहित और सात लोगों को गिरफ्तार किया. इस मामले में अभिनेता शाहरुख खान के पुत्र आर्यन खान भी आरोपी हैं. एनसीबी ने अभी तक इस मामले में कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया है.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) ने मुंबई के तट से जहाज से प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किए जाने के मामले में कॉर्डेलिया क्रूज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को समन जारी किया है. अधिकारियों ने कहा कि जांच के आगे बढ़ने के साथ ही एनसीबी ने जांच में शामिल होने के लिए क्रूज के सीईओ को समन जारी किया है.

अधिकारी ने कहा कि एनसीबी उन यात्रियों का ब्योरा चाहती है जो कि गोवा जा रहे इस क्रूज पर सवार थे. साथ ही एजेंसी आरोपियों के खिलाफ और साक्ष्य जुटाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. उन्होंने कहा कि अन्य जोन की इकाइयां भी मुंबई एनसीबी की मदद कर रही हैं.

यह भी पढ़ें-क्रूज शिप पार्टी : ड्रग मामले में 11 अक्टूबर तक NCB की हिरासत में भेजे गए चार आरोपी

एनसीबी ने दिल्ली की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के चार हाई प्रोफाइल आयोजकों सहित और सात लोगों को गिरफ्तार किया. इस मामले में अभिनेता शाहरुख खान के पुत्र आर्यन खान भी आरोपी हैं. एनसीबी ने अभी तक इस मामले में कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.