बेंगलुरु : बेंगलुरु में एनसीबी ने ड्रग्स बना रहे आरोपी के घर और फैक्ट्री में छापा मारा. जोनल अधिकारी (Zonal Officer) अमित गावटे (Amith Gavate) व एनसीबी के अधिकारियों ने ड्रग्स उत्पादक स्थलों पर छापेमारी कर 91 किलो ड्रग्स व 62 लाख रुपये जब्त किए.
पहले एनसीबी अधिकारियों ने आरोपी एन वी रेड्डी के घर पर छापा मारा. मूल रूप से वह हैदराबाद का रहने वाला है. आरोपी एन वी रेड्डी बेंगलुरु में अपने घर में ड्रग्स का उत्पादन कर रहा था. उसके घर से एनसीबी ने 62 लाख रुपये जब्त किए. मामले में आरोपी रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आरोपी की दी गई सूचना के आधार पर अधिकारियों ने बीदर (Bidar) में कोलार इंडस्ट्रियल एरिया फैक्ट्री (Kolar Industrial area Factory) और दो अन्य जगहों पर छापेमारी की गई जहां ड्रग्स बन रही थी. कुल चार आरोपितों को एनसीबी ने गिरफ्तार किया है. जिनका नाम एन वी रेड्डी, भास्कर, वाई वी रेड्डी, एस मेनन, अमृत और भास्कर है.
पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस: ड्रग हब पंजाब में इन रास्तों से पहुंचता है नशा
जानकारी के मुताबिक, यह पता चला है कि आरोपी कोलार और बीदर में ड्रग्स बनाकर बेंगलुरु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को सप्लाई करते थे.